Milind Soman ने 26 साल बाद की रैंप वॉक तो Malaika Arora ने भरे इवेंट में कह दी ये बात- देखें Video

मिलिंद सोमन (Milind Soman Video) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनका अंदाज देख मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी उनकी तारीफ करती थक नहीं रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिलिंद सोमन की मॉडलिंग देख मलाइका अरोड़ा ने जमकर की तारीफ
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक बेहतरी मॉडल और एक्ट्रेस हैं. 47 की उम्र में भी उन्होंने अपने आप को काफी फिट और हिट रखा है. यूं तो मलाइका काफी फ्रेंडली हैं कभी-कभी उनका ये अनोखा फ्रेंडली अंदाज फैंस के दिलों को छू जाता है. हाल ही में मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडया पर धूम मचा रहा है इस वीडियो को मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मिलिंद सोमन किसी ईवेंट में वॉक करते नजर आ रहे हैं. उनका ये अंदाज देख मलाइका अरोड़ा भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रही हैं.

मलाइका ने की मिलिंद की जमकर तारीफ
हाल ही में मिलिंद सोमन (Milind Soman Video) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में वे मॉडलिंग करते नजर आ रहे हैं. शर्टलेस और धोती में मिलिंद सोमन का ये लुक फैंस के साथ ही मलाइका अरोड़ा को भी काफी पसंद आ रहा है. मिलिंद के इस स्टाइल को देख मलाइका (Malaika Arora) जोर से चिल्लाते हुए कहती हैं 'वाह द लुक' इस वीडियो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement


साथ काम कर चुके हैं सितारे
आपको बता दें कि दोनों ही सितारे इन दिनों रियलियी शो 'मॉडल ऑफ द ईयर' सीजन 2 में साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी दोनों कई शोज में और बड़े प्रोजेक्ट पर साथ काम कर चुके हैं. बात मलाइका की करें तो मलाइका (Malaika Arora) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं.  'मुन्नी बदनाम हुई', 'छैयां छैयां' जैसे कई हिट गानों ने मलाइका अरोड़ा को पॉपुलर बना दिया है. एक्ट्रेस के स्टाइल के चर्च होते रहते हैं.

Advertisement

Also Watch This Video: एथनिक पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही सारा अली खान:

Featured Video Of The Day
NIA Interrogation में Tahawwur Rana खोलेगा राज! कितना मुश्किल सच उगलवाना ? | Extradition
Topics mentioned in this article