'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में कमाए 760 करोड़ रुपये
नई दिल्ली:
सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 31 दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन अब भी जारी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीनी बॉक्स ऑफिस 31 दिन में 117.66 मिलियन डॉलर (759.92 करोड़ रुपये) कमा लिए है. दिलचस्प बात यह है कि जब 'सीक्रेट सुपरस्टार' इंडिया में रिलीज हुई थी, तब फिल्म ने देशभर से सिर्फ 62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'दंगल' के बाद 'सीक्रेट सुपरस्टार' का धमाका, कमाई 900 करोड़ पार
Aamir Khan ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना सलमान-शाहरुख के लिए होगा बेहद मुश्किल...
Box Office के बादशाह बने आमिर खान, बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि तोड़ने में छूट जाएंगे बाकियों के पसीने
भारत में पिछले साल 19 अक्टूबर को रिलीज हुई अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लड़की की सिंगिंग सुपरस्टार बनने की कहानी है. फिल्म में जयारा वसीम ने लीड जबकि आमिर खान ने सपोर्टिंग किरदार निभाया है. फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपये बताया जाता है, फिल्म ने भारत में लगभग 62 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इसका ओवरसीज कलेक्शन 40 करोड़ रु. रहा था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'दंगल' के बाद 'सीक्रेट सुपरस्टार' का धमाका, कमाई 900 करोड़ पार
आमिर खान बॉलीवुड के एकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी तीन फिल्मों ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर टॉप-3 पोजिशन पर कब्जा कर रखा है. लिस्ट पर पहले नंबर पर 'दंगल (2016)', दूसरे पर 'सीक्रेट सुपरस्टार (2017)' और तीसरी पोजिशन पर 'पीके' है. वैसे, रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए ही बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार आमिर खान ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे तोड़ना सलमान खान और शाहरुख खान के लिए बेहद मुश्किल भरा होगा!#SecretSuperstar packs a HUMONGOUS TOTAL in 31 days in China... Total till 18 Feb 2018: $ 117.66 mn [₹ 759.92 cr]... REMARKABLE!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
Aamir Khan ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना सलमान-शाहरुख के लिए होगा बेहद मुश्किल...
Box Office के बादशाह बने आमिर खान, बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि तोड़ने में छूट जाएंगे बाकियों के पसीने
भारत में पिछले साल 19 अक्टूबर को रिलीज हुई अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लड़की की सिंगिंग सुपरस्टार बनने की कहानी है. फिल्म में जयारा वसीम ने लीड जबकि आमिर खान ने सपोर्टिंग किरदार निभाया है. फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपये बताया जाता है, फिल्म ने भारत में लगभग 62 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इसका ओवरसीज कलेक्शन 40 करोड़ रु. रहा था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं