कई फिल्मों के कॉकटेल जैसा लगता है कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्य प्रेम की कथा' का ट्रेलर- पढ़ें रिव्यू

Satya Prem Ki Katha Trailer Review: कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की 'सत्य प्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जानें आखिर कहां गच्चा खा जाता है यह ट्रेलर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Satya Prem Ki Katha Trailer Review: कियारा-कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्य प्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शहजादा के बाद अब कार्तिक आर्यन को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. वहीं 'जुग जुग जियो' और 'गोविंदा नाम मेरा' जैसी कमजोर फिल्में देने वाली कियारा को भी एक हिट अदद की तलाश है. 'भूल भुलैया 2' के बाद 'सत्य प्रेम की कथा' में दोबारा कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिल रही है. लेकिन ट्रेलर में दोनों का रोमांटिक अंदाज नजर आता है, मेलोड्रामा भी दिख रहा है, कॉमेडी की भी झलक मिल रही है, लेकिन जिस चीज की कमी खल रही है, वह नएपन की है.

'सत्य प्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन का लवर बॉय अंदाज दिखाई दे रहा है. जो सच्चे प्यार की तलाश में है. वहीं ट्रेलर में कार्तिक आर्यन पुराने स्टाइल के साथ कॉमेडी कर रहे हैं, जिसे आप उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी और भूल भुलैया 2 में देख चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Lalu Yadav ने Nitish को कहा था 'BJP का पालतू', फिर क्यों मिलाया हाथ? | Varchasva