साल 2023 में इन 11 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अनुपमा के एक्टर की मौत का हर किसी को लगा था झटका

गुजरता हुआ साल 2023 किसी को हंसा कर गया तो किसी को रुला-रुला कर बीता. इस बीच बहुत से सितारे इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए रुखसत हो गए. ऐसे सितारों की लिस्ट में फिल्मों से लेकर टीवी के आर्टिस्ट शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
साल 2023 में बुझ गए ये सितारे
नई दिल्ली:

गुजरता हुआ साल 2023 किसी को हंसा कर गया तो किसी को रुला-रुला कर बीता. इस बीच बहुत से सितारे इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए रुखसत हो गए. ऐसे सितारों की लिस्ट में फिल्मों से लेकर टीवी के आर्टिस्ट शामिल हैं. तो, कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जो हैं तो विदेशी मूल के हैं, लेकिन भारत में भी जाने माने रहे हैं. आपको बताते हैं वो सेलिब्रेटी जो इस साल अपने फैन्स को उदास छोड़ कर चल बसे.

वैभवी उपाध्याय

वैभवी उपाध्याय टीवी की दुनिया का जाना माना नाम रही हैं. 23 मई को एक भीषण कार दुर्घटना का शिकार हुईं और दुनिया को अलविदा कह गईं.

आदित्य सिंह राजपूत

गंदी बात से पहचान बनाने वाले आदित्य सिंह राजपूत का शव उनके बाथरूम में मिला. अचानक मौत का कारण आत्महत्या बताई गई. ये भी कहा गया कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से उनकी सांसे थम गईं.

सतीश कौशिक

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर की मौत से पूरे बॉलीवुड को बड़ा सदमा लगा. हंसते खेलते सतीश कौशिक ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया.

पामेला चोपड़ा

डायरेक्टर प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की मम्मी और यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा भी इस दुनिया में नहीं रहीं. 85 साल की उम्र में वो दुनिया से कूच कर गईं.

आकांक्षा दुबे

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव सारनाथ के एक होटल के कमरे में मिला. एक्ट्रेस और सिंगर ने बंद कमरे में ही मौत को गले लगा लिया.

Advertisement

शाहनवाज प्रधान

मिर्जापुर के गुड्डू भैया के ससुर भी इस साल सबको अलविदा कह गए. शाहनवाज प्रधान ने इस किरदार को अदा किया था. जो दिल का दौर पड़ने की वजह से दुनिया से चल बसे.

सुनील होलकर

सुनील होलकर को आपने फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जरूर देखा होगा. सुनील होलकर का लिवर सिरोसिस की बीमारी की वजह से निधन हो गया. वो महज चालीस साल की उम्र में दुनिया को छोड़ कर चले गए.

Advertisement

रे स्टीवेन्सन

फिल्म आरआरआर में इस एक्टर ने विलेन की भूमिका अदा की थी. वैसे ये आयरिश मूल के अभिनेता हैं. जिनका 58 साल की उम्र में ही निधन हो गया.

शरत बाबू

शरत बाबू लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. आखिर इस साल उन्होंने दुनिया को अलविदा कह ही दिया.

नीतीश पांडे

नीतीश पांडे टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुके हैं. अनुपमा फेम इस एक्टर ने 51 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी. कार्डियक अरेस्ट के चलते वो दुनिया को अलविदा कह गए.

Advertisement

जूनियर महमूद

गुजरे जमाने के मशहूर अदाकार जूनियर महमूद भी इस साल दुनिया में नहीं रहे. वो लंबे समय से पेट के कैंसर से पीड़ित थे.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections को लेकर AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट | Arvind Kejriwal | CM Atishi