साल 2023 में इन 11 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अनुपमा के एक्टर की मौत का हर किसी को लगा था झटका

गुजरता हुआ साल 2023 किसी को हंसा कर गया तो किसी को रुला-रुला कर बीता. इस बीच बहुत से सितारे इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए रुखसत हो गए. ऐसे सितारों की लिस्ट में फिल्मों से लेकर टीवी के आर्टिस्ट शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
साल 2023 में बुझ गए ये सितारे
नई दिल्ली:

गुजरता हुआ साल 2023 किसी को हंसा कर गया तो किसी को रुला-रुला कर बीता. इस बीच बहुत से सितारे इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए रुखसत हो गए. ऐसे सितारों की लिस्ट में फिल्मों से लेकर टीवी के आर्टिस्ट शामिल हैं. तो, कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जो हैं तो विदेशी मूल के हैं, लेकिन भारत में भी जाने माने रहे हैं. आपको बताते हैं वो सेलिब्रेटी जो इस साल अपने फैन्स को उदास छोड़ कर चल बसे.

वैभवी उपाध्याय

वैभवी उपाध्याय टीवी की दुनिया का जाना माना नाम रही हैं. 23 मई को एक भीषण कार दुर्घटना का शिकार हुईं और दुनिया को अलविदा कह गईं.

आदित्य सिंह राजपूत

गंदी बात से पहचान बनाने वाले आदित्य सिंह राजपूत का शव उनके बाथरूम में मिला. अचानक मौत का कारण आत्महत्या बताई गई. ये भी कहा गया कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से उनकी सांसे थम गईं.

Advertisement

सतीश कौशिक

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर की मौत से पूरे बॉलीवुड को बड़ा सदमा लगा. हंसते खेलते सतीश कौशिक ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया.

Advertisement

पामेला चोपड़ा

डायरेक्टर प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की मम्मी और यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा भी इस दुनिया में नहीं रहीं. 85 साल की उम्र में वो दुनिया से कूच कर गईं.

Advertisement

आकांक्षा दुबे

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव सारनाथ के एक होटल के कमरे में मिला. एक्ट्रेस और सिंगर ने बंद कमरे में ही मौत को गले लगा लिया.

Advertisement

शाहनवाज प्रधान

मिर्जापुर के गुड्डू भैया के ससुर भी इस साल सबको अलविदा कह गए. शाहनवाज प्रधान ने इस किरदार को अदा किया था. जो दिल का दौर पड़ने की वजह से दुनिया से चल बसे.

सुनील होलकर

सुनील होलकर को आपने फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जरूर देखा होगा. सुनील होलकर का लिवर सिरोसिस की बीमारी की वजह से निधन हो गया. वो महज चालीस साल की उम्र में दुनिया को छोड़ कर चले गए.

रे स्टीवेन्सन

फिल्म आरआरआर में इस एक्टर ने विलेन की भूमिका अदा की थी. वैसे ये आयरिश मूल के अभिनेता हैं. जिनका 58 साल की उम्र में ही निधन हो गया.

शरत बाबू

शरत बाबू लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. आखिर इस साल उन्होंने दुनिया को अलविदा कह ही दिया.

नीतीश पांडे

नीतीश पांडे टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुके हैं. अनुपमा फेम इस एक्टर ने 51 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी. कार्डियक अरेस्ट के चलते वो दुनिया को अलविदा कह गए.

जूनियर महमूद

गुजरे जमाने के मशहूर अदाकार जूनियर महमूद भी इस साल दुनिया में नहीं रहे. वो लंबे समय से पेट के कैंसर से पीड़ित थे.

Featured Video Of The Day
Dehradun का 'London वाला Doctor'! फर्जी ऑपरेशन में 7 मौतों का सनसनीखेज खुलासा