Teri Aakhya Ka Yo Kajal Crosses 500 Million on YouTube: सपना चौधरी का नाम सुनते ही एक गाना जेहन में गूंजने लगता है और याद आते हैं उनके कुछ ऐसे मूव्ज जो देखने को भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. सपना चौधरी उस समय से हरियाणा और देशभर में फेमस हैं, जिस समय सोशल मीडिया का कोई जोर नहीं था. तब भी लोग सपना चौधरी के नाम से अनजान नहीं हैं. इसके बाद सपना चौधरी का जलवा बिग बॉस में भी दिखाई दिया. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सीधी सिंपल सी दिखने वाली ये हरियाणवी बाला जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के साथ सामने नजर आई. सपना चौधरी ने खुद को जितना ग्रूम किया है उनका एक गाना भी उतना ही तेजी से लोगों की पसंद का हिस्सा बना है. जो यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हो रहा है.
गाने को मिले करोड़ों व्यूज
सपना चौधरी को अक्सर आपने तेरी अंखा का यो काजल पर डांस करते हुए देखा होगा. यू ट्यूब पर आज भी ये गाना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. जिसे कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है. वैसे तो सपना चौधरी के डांस के साथ इस गाने को बहुत सारे यूट्यूब चैनल ने अलग अलग अपलोड किया है. फिलहाल हम एक ही चैनल की बात करते हैं. जिसका नाम सोनोटेक पंजाबी. सोनोटेक पंजाबी नाम के यूट्यूब चैनल ने इस गाने को करीब छह साल पहले अपलोड किया था. तब से अब तक इस चैनल पर इस गाने और सपना चौधरी के डांस को 52 करोड़ लोग देख चुके हैं. 2.2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.
कैथल में किया पहला प्रोग्राम
सपना चौधरी ने हरियाणा के रोहतक से अपनी पढ़ाई शुरू की थी. लेकिन डांस के मंच पर वो पहली बार उतरीं कैथल के पुंडरी में. पहले प्रोग्राम के लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मिले. लेकिन इसके बाद उन्हें पर प्रोग्राम 3100 रू मिलना शुरू हुए. तब सपना चौधरी 30 से 35 प्रोग्राम किया करती थीं. उनकी इसी आमदनी से घर चला करता था. अब सपना चौधरी इतनी पॉपुलर हैं कि एक एक इवेंट के लाखों रुपये चार्ज करती हैं.