फिल्म 'वास्तव' में संजय दत्त का खास दोस्त 'डेढ़ फुटिया' अब दिखने लगा है ऐसा, पहचानना हो जाएगा मुश्किल

बॉलीवुड की फिल्मों में कुछ ऐसे किरदार भी होते हैं जो पहली झलक में दर्शकों के दिलों में उतर जाते हैं. जिसके बाद उन्हें सालों-साल तक याद किया जाता है. फिर चाहे किरदार छोटा हो गया बड़ा. ऐसा ही एक किरदार 'डेढ़ फुटिया' है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
संजय नार्वेकर और संजय दत्त
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फिल्मों में कुछ ऐसे किरदार भी होते हैं जो पहली झलक में दर्शकों के दिलों में उतर जाते हैं. जिसके बाद उन्हें सालों-साल तक याद किया जाता है. फिर चाहे किरदार छोटा हो गया बड़ा. ऐसा ही एक किरदार 'डेढ़ फुटिया' है. जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 1999 में आई अभिनेता संजय दत्त की फिल्म वास्तव की. इस फिल्म में संजय दत्त ने गैंगस्टर रघु का रोल किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था. फिल्म वास्तव में रघु के साथ उसके खास दोस्त 'डेढ़ फुटिया' को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला था. 

'डेढ़ फुटिया' के रोल को अभिनेता संजय नार्वेकर ने निभाया था. संजय नार्वेकर के इस रोल को खूब पसंद किया गया था. संजय नार्वेकर ने जब 'डेढ़ फुटिया' का रोल किया था तो वह काफी यंग दिख दिखते थे, लेकिन अब पहले की तुलना में उनका लुक काफी बदल चुका है. संजय नार्वेकर के चेहरे पर उम्र झलकने लगी है. हालांकि उनकी स्मार्टनेस आज भी पहले जितने बरकरार है. बॉलीवुड के अलावा संजय नार्वेकर कई मराठी फिल्में और शो कर चुके हैं. 

Advertisement

इसके अलावा और कुछ वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं. संजय नार्वेकर को आखिरी बार वेब सीरीज एस्केप लाइव में देखा गया था. यह वेब सीरीज बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. वेब सीरीज एस्केप लाइव में संजय नार्वेकर के साथ एक्टर सिद्धार्थ, जावेद जाफरी, श्वेता त्रिपाठी और शरत सक्सेना सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. संजय नार्वेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा की पार्टी में एक साथ दिखीं गौरी खान, महीप कपूर और सीमा सजदेह

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Gujarat ने Bengaluru को 17.5 ओवर में ही 8 विकेट से हरा दिया | Breaking News | NDTV India