संजय दत्त बने रावण, संजू बाबा की आवाज सुन भूल जाएंगे आदिपुरुष के सैफ अली खान को

संजय दत्त की आवाज अब आप रावण के किरदार में सुन सकते हैं. संजय दत्त ने खुद इस संबंध में अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो रावण के संवादों को दमदार अंदाज में पेश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अब रावण की दमदार आवाज बनेंगे संजू बाबा
नई दिल्ली:

Sanjay Dutt Becomes Ravan: आदिपुरुष में रावण बने सैफ अली खान को देखकर और सुनकर अधिकांश दर्शक खासे नाराज हुए. नाराजगी की वजह भी वाजिब थी न तो रावण को वही पारंपरिक लुक दिया गया जो दर्शकों के मन में बसा है और न ही ऐसे डायलॉग्स दिए गए कि रावण की छवि दमदार नजर आ सके. उस आवाज और लुक को अब तक भुला न पाए हों तो आप रावण की आवाज बने संजय दत्त को सुन सकते हैं. जिसे सुनकर आप न सिर्फ सैफ अली खान को भुला देंगे बल्कि वो नाराजगी भी काफूर हो जाएगी जो आदिपुरुष को देखकर हुई होगी. अब आपको बताते हैं कि संजय दत्त रावण क्यों और कहां बने हैं.

रावण की दमदार आवाज

संजय दत्त की आवाज अब आप रावण के किरदार में सुन सकते हैं. संजय दत्त ने खुद इस संबंध में अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो रावण के संवादों को दमदार अंदाज में पेश कर रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए संजय दत्त ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा है कि अच्छे और बुरे की जंग में हमेशा वो सोच ही होती है जो तय करती है कि अच्छा क्या है और बुरा क्या है. इस वीडियो की शुरुआत में जो कैप्शन दिखता है उसके मुताबिक ये तब की कहानी है जब रावण, रावण नहीं था. एक विद्वान राजा, रावण कैसे बना ये संजय दत्त की आवाज में सुना जा सकता है.

Advertisement

कहां सुन सकते हैं संजय दत्त की आवाज?

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक रावण राइजिंग के नाम से आ रही एक ऑडियो एल्बम में उनकी आवाज सुनी जा सकती है. इस एल्बम में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने रावण के युवा रूप को अपनी आवाज दी है. ये हिंदी ऑडिबल ऑरिजनल ऑडिबल_इन पर सुना जा सकता है. जिसमें रावण के अलग ही पहलू को छूने और बताने की कोशिश की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका