'मेजर' देख भावुक हुए संदीप उन्नीकृष्णन के 'माता-पिता', 26/11 हमले में शहीद हुए बेटे के लिए कही ये बात

साउथ सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म मेजर आज रिलीज हो चुकी हैं. इस फिल्म को दर्शकों, इंडस्ट्री और क्रिटिक्स ने काफी सराहना की है. फिल्म मेजर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की शौर्य गाथा पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फिल्म मेजर
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म मेजर आज रिलीज हो चुकी हैं. इस फिल्म को दर्शकों, इंडस्ट्री और क्रिटिक्स ने काफी सराहना की है. फिल्म मेजर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की शौर्य गाथा पर आधारित है. पर्दे पर उनकी कहानी को खूब पसंद किया जा रहा है. इस बीच मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता ने भी फिल्म को काफी पसंद किया है. फिल्म को देखना उनके लिए काफी ही गर्व का पल था क्योंकि यह अपने बेटे की प्रेरणादायी सफर, बहादुरी और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उसके बलिदान की कहानी को पर्दे पर देख रहे थे. 

फिल्म की तारीफ करते हुए दिवंगत संदीप के पिता के. उन्नीकृष्णन ने कहा, 'हमने जो देखा और सहा है, यह उसका बेहद अच्छा प्रतिबिंब है. उसने हमारी सभी बुरी यादों को भुला दिया है. यह एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है (तेलुगु और हिंदी में) और मैं 'मेजर' की पूरी टीम को तहे दिल से बधाई देता हूं.'

Advertisement

के. उन्नीकृष्णन ने आगे यह भी कहा, 'संदीप ने अपनी आखिरी सांस तक अपने देश के लिए लड़ाई लड़ी और वो हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन और मोटिवेशन का सोर्स बना रहेगा. 'मेजर' की पूरी टीम तारीफ डिजर्व करती है. फिल्म ने  सभी डिपार्टमेंट्स में कमाल किया है, चाहे वह अभिनय हो, निर्देशन हो, या साउंड और एडिटिंग हो.फिल्म की टीम हमारे घर आई और सभी तस्वीरों को कॉपी किया और इसे पर्दे पर इतनी अच्छी तरह से पेश किया कि संदीप के साथ हमारी सभी अच्छी यादें ताजा हो गईं. मैंने अपना करियर हैदराबाद में शुरू किया था और यहां संदीप के साथ रहता था जब वह यहां तैनात था.'मेजर' की पूरी टीम को धन्यवाद.'

Advertisement

आपको बता दें कि मेजर संदीप उन्नीकृष्णन एक डेकोरेटेड एनएसजी कमांडो थे. जो 26/11 के हमलों के दौरान दर्जनों को बचाते हुए शहीद हो गए थे. फिल्म मेजर उनकी जिंदगी पर आधारित है. जिसमें आदिवी शेष मुख्य भूमिका में है. ऐसे में इस फिल्म में मेजर को पूरी डिग्निटी और ग्रेस के साथ पर्दे पर उतारने के लिए एक्टर को फैंस और ऑडियंस  ने सराहा की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India