पहली फिल्म के लिए अक्षय कुमार को मिली थी 51 हजार रुपये की फीस, 1 करोड़ मिलने पर ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

अक्षय कुमार ने अपनी पहली फिल्म की फीस के बारे में बताया है. साथ ही यह भी बताया है कि जब उन्हें पहली बार एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये मिले थे तो उन्हें कैसा लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार इन दिनों अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन में वह अपने करियर और निजी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार ने अपनी पहली फिल्म की फीस के बारे में बताया है. साथ ही यह भी बताया है कि जब उन्हें पहली बार एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये मिले थे तो उन्हें कैसा लगा था. 

अक्षय कुमार ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं. अक्षय कुमार ने बताया है कि उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए 51 हजार रुपये की फीस मिली थी. उन्होंने कहा, 'जब मैंने पहली फिल्मी की थी तो उस पूरी फिल्म के लिए मुझे 51 हजार रुपये मिले थे. इसके बाद करीब 10 सालों तक मेरी फीस एक फिल्म के लिए 8 या 9 लाख रुपये से ज्यादा नहीं गई थी.' 

अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'फिर आग जाकर बढ़ती गई. जब एक करोड़ रुपये की एक फिल्म साइन हुई तो आत्मा प्रसन्न हो गई थी.' इसके अलावा अक्षय कुमार ने अपने बारे में और भी ढेर सारी बातें कीं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने मुख्य अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म सौगंध से की थी. इस  फिल्म में अक्षय कुमार के साथ शांतिप्रिया, मुकेश खन्ना, रुपाली गांगुली और बीना बनर्जी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
DC vs MI: IPL 2025 में Delhi Capitals को मिली पहली हार, Mumbai Indians ने 12 रन से हराया