सामंथा रुथ प्रभु पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के पिता का हुआ निधन

Joseph Prabhu dies: साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के पिता जोसेफ प्रभु (Joseph Prabhu passes away) का निधन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सामंथा रुथ प्रभु के पिता का हुआ निधन
नई दिल्ली:

Joseph Prabhu dies: साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के पिता जोसेफ प्रभु (Joseph Prabhu passes away) का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी है. सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी भी शेयर की है. सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. सामंथा रुथ प्रभु ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. 

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'जब तक हम फिर से नहीं मिलते.' अभी तक जोसेफ प्रभु के निधन का कारण पता नहीं चल पाया है और वह सामंथा के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कम ही दिखाई दिए. एक्टर तेजा सज्जा ने ट्वीट कर सामंथा को सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा, अपने पिता के साथ शेयर की गई यादों में आपको शांति मिले। मेरी गहरी संवेदनाएं आपको और आपके परिवार के सदस्यों को हैं.' इसके अलावा और भी कई फैंस और फिल्मी सितारों ने जोसेफ प्रभु के निधन पर दुख व्यक्त किया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Korea के राष्ट्रपति ने 6 घंटे में ही वापस ले लिया मार्शल लॉ का फैसला | NDTV Duniya