सलमान खान ने वरुण धवन से कहा, “बेबी जॉन बड़ा हो गया”
नई दिल्ली:
वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” रिलीज़ के लिए तैयार है, और इस फिल्म में सलमान खान ने एक कैमियो किया है. जब वरुण से पूछा गया कि शूटिंग के दौरान सलमान से मुलाकात हुई तो उन्होंने क्या कहा? वरुण ने जवाब में कहा, “सलमान ज़्यादा बोलते कहां हैं. मिले तो बोले, ‘बेबी जॉन बड़ा हो गया.'”
वरुण के पिता डेविड धवन के साथ सलमान ने कई फिल्मों में काम किया है, और वरुण के साथ उनका एक खास रिश्ता है. इससे पहले वरुण सलमान की फिल्म “जुड़वा” के रीमेक में काम कर चुके हैं, जिसमें सलमान ने एक स्पेशल भूमिका निभाई थी. सलमान के कैमियो के बारे में एटली ने कहा, “फिल्म में हमें ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो बॉस जैसा दिखे और महसूस हो. इसके लिए मैंने मुराद सर से बात की, और फिर सलमान का कैमियो हुआ.”
Featured Video Of The Day
NDTV Powerplay BMC polls 2026 में Marathi VS Non Marathi पर छिड़ गई तीखी बहस | BMC Elections 2026