सलमान खान ने अल्लू अर्जुन को 'सीटी मार' के लिए कहा शुक्रिया तो साउथ सुपरस्टार का यूं आया जवाब

सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai)' का पहला सॉन्ग 'सीटी मार' रिलीज हो गया है. दिलचस्प यह है कि सलमान खान ने इस सॉन्ग के लिए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का शुक्रिया कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सलमान खान (Salman Khan) ने 'सीटी मार' को लेकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को कहा शुक्रिया
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai)' का पहला सॉन्ग 'सीटी मार' रिलीज हो गया है. दिलचस्प यह है कि सलमान खान ने इस सॉन्ग के लिए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का शुक्रिया कहा है. इस पर फैन्स कुछ हैरान जरूर हैं लेकिन बता दें कि यह यह गीत 2017 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म से अल्लू अर्जुन के हिट गीत का रीक्रिएटेड वर्जन है. सलमान खान (Salman Khan) इस वर्जन में नजर आ रहे हैं तो उन्होंने अल्लू अर्जुन को 'सीटी मार' के लिए धन्यवाद कहा है. सलमान लिखते हैं, 'अल्लु अर्जुन सीटी मार के लिए शुक्रिया, आपने जिस तरह इस सॉन्ग में परफॉर्म किया है वह कमाल है. आपका डांस, स्टाइल और सादगी हर बात कमाल है. ध्यान रखना और सुरक्षित रहना. आपके परिवार को ढेर सारा प्यार. लव यू भाई.'

नोरा फतेही ने तुषार कालिया के साथ किया डांस तो फैन्स बोले- टेरेंस लुइस जल रहे होंगे...देखें Video

Advertisement

सलमान खान (Salman Khan) को जवाब देते हुए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने लिखा, 'शुक्रिया सलमान गारू. आपसे कॉम्प्लिमेंट मिलना बहुत बड़ी बात है. यह बहुत ही प्यार जेस्चर है. राधे का जादू स्क्रीन पर देखने का इंतजार है और देखना चाहता हूं कि फैन्स का सीटी मार आपके साथ कैसा रहता है. प्यार के लिए शुक्रिया.'

Advertisement

Advertisement

जॉर्जिया एंड्रियानी ने शहनाज गिल के भाई के साथ बाथटब में बैठ जमकर किया डांस, देखें Video

सलमान खान (Salman Khan) एक तरफ जहां चार्ट बस्टर गीत 'सीटी मार' के साथ प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया जा रहा है, वही दूसरी ओर सलमान के इस जेस्चर ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. 'राधे (Radhe)' को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है जबकि 'सीटी मार' सॉन्ग में सलमान खान के साथ दिशा पटानी (Disha Patani) नजर आ रही हैं. 

Advertisement

यहां देखें Video:

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic