मलाइका अरोड़ा की मां के घर पहुंचे सलमान खान, अर्जुन कपूर भी आए नजर, देखें वीडियो 

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता के अंतिम संस्कार के बाद सलमान खान, गौरी खान और अन्य सेलेब्स उनके घर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचे सलमान खान
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता ने पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह सुसाइड किया था, जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम के बाद बीते दिन अंतिम संस्कार हुआ. जहां पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे पहुंचे. इनमें मलाइका के एक्स हस्बैंड अरबाज खान और उनकी वाइफ शूरा खान का नाम भी शामिल है. इसी बीच अंतिम संस्कार के बाद सलमान खान भी मलाइका अरोड़ा की मां के घर पहुंचते हुए नजर आए. जबकि गौरी खान, करिश्मा कपूर, कृति सेनन और भावना पांडे को भी स्पॉट किया गया. 

इससे पहले मलाइका अरोड़ा ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा गया ''हमें बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे प्यारे पिता अनिल मेहता अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. वह बेहतरीन इंसान, अच्छे दादा, प्यारे पति और हमारे अच्छे दोस्त की तरह थे. इस क्षति से हमारा परिवार काफी सदमें और दुख में हैं. हम मीडिया और शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें. '

मलाइका और उनकी बहन की हुई थी आखिरी बार बात

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा दिए गए बयान में बताया गया था कि मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड से पहले बेटियों को फोन किया था और कहा था कि मैं बीमार हूं और थक गया हूं. जिसके बाद घरवालों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने फोन बंद कर दिया. 

Advertisement
Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई मौत की वजह 

बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत की वजह मल्टीपल इंजरी बताई गई है, जिसके बाद पुलिस आगे की जांच कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Brahmpuri News: दिल्ली के Brahmpuri इलाके में 75 फीसदी हिंदू बेच रहे घर! | News AT 8