सिनेमा के खास पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 (IIFA) का जल्द आगाज होने वाला है. इस बार आईफा अवॉर्ड्स अबू धाबी में हो रहा है. जहां बॉलीवुड की कई हस्तियां हिस्से लेने के लिए जा रही हैं. इसमें सलमान खान, नोरा फतेही, दिव्या खोसला कुमार, रितेश देशमुख और यो यो हनी सिंह सहित कई फिल्मी सितारे हिस्सा ले रहे हैं. गुरुवार को आईफा अवॉर्ड शुरू करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. जिसमें इन सभी सितारों ने हिस्सा लिया है. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे संग काफी मस्ती भी की.
लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में रितेश देशमुख ने ऐसी बात कह दी कि सलमान खान भी हैरान हो गए. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने आईफा अवॉर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ा एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान, नोरा फतेही, दिव्या खोसला कुमार, मनीष पॉल, रितेश देशमुख, शाहिद कपूर, अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं.
इस दौरान मनीष पॉल सलमान खान के लिए कहते हैं कि भाईजान जब होते हैं तो काफी मजा आता है क्योंकि जब भाई होते हैं तो काफी मस्ती होती है. इसके बाद रितेश देशमुख मजाकिया अंदाज में सलमान खान को बात सुनाते हुए मनीष पॉल से कहते हैं. 'एक बात कहूं मनीष, तुम बहुत अच्छे होस्ट हो.' इसके बाद सलमान खान कुछ कहते है. उनकी बात सुनने के बाद रितेश देशमुख फिर से कहते हैं, 'मनीष आप अब तक के सबसे अच्छे होस्ट हैं.'
यह बात सुनने के बाद सलमान खान काफी हैरान हो जाते हैं. फिर रितेश देशमुख उनके पास आते हैं और कहते हैं, 'सॉरी में भूल गया था वो मैं अगली बार कहूंगा.' इसके बाद सलमान खान हंसते हुए कहते हैं, 'वो मैं भी भूल गया था कि मैं भी होस्ट करता हूं.' सोशल मीडिया पर सलमान खान और रितेश देशमुख का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.