बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान फिल्मों के साथ अपने ऐड को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. फिल्मों की तरह वह अपने करियर में कई शानदार ऐड कर चुके हैं, जिसे सलमान खान के फैंस आज भी खूब पसंद करते हैं. हर साल सलमान खान कई नए ऐड में दिखाई देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भाईजान पहली बार कब और किस ऐड में दिखाई दिए थे ? सलमान खान के पहले ऐड को शायद ही उनके फैंस ने कभी देखा होगा. आज हम आपको अभिनेता से पहले ऐड से रूबरू करवाते हैं.
सलमान खान ने फिल्मों में आने से पहले ऐड के लिए कैमरा फेस किया था. यह ऐड कोल्ड ड्रिंक कैंपा कोला का था. सलमान खान ने साल 1983 में यह ऐड किया था. उस वक्त अभिनेता सिर्फ 18 साल के थे. सलमान खान के पहले कैंपा कोला ऐड का मालदीव में शूट हुआ था. अब अपनी हर फिल्मों में 6 पैक एब्स दिखाने वाले सलमान खान उस वक्त काफी दुबले पतले थे. कैंपा कोला के इस ऐड में उनके साथ अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा भी नजर आई थीं.