Salman Khan ने रोहित शेट्टी से कर दिया कमिटमेंट, सिंघम के साथ आएगा चुलबुल पांडे

सलमान खान ने एक बार कमिटमेंट कर दें तो फिर अपने आप की भी नहीं सुनते हैं. ऐसा ही कुछ कल बिग बॉस 15 में भी देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सलमान खान ने रोहिट शेट्टी से किया यह वादा
नई दिल्ली:

सलमान खान ने एक बार कमिटमेंट कर दें तो फिर अपने आप की भी नहीं सुनते हैं. ऐसा ही कुछ कल बिग बॉस 15 में भी देखने को मिला. बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार था. सलमान खान के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी आए थे. रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इसी को प्रमोट करने के लिए रोहित और कैटरीना शो में आए थे. लेकिन शो में एक मौका ऐसा आया जब सलमान खान ऩे रोहित शेट्टी से दो वादे कर दिए.

Kareena Kapoor ने अपने बड़े बेटे की फोटो की शेयर, पूल में मजे से एंजॉय करते नजर आए तैमूर...देखें Photo

बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार में एक सेशन ऐसा आया जिसमें सलमान खान से रोहित शेट्टी से दो वादे किए. रोहित शेट्टी ने सलमान खान से कहा कि सिंघम और चुलबुल पांडे कब एक साथ आएंगे तो सलमान खान ने कहा कि जल्दी ही आएंगे और इस बात पर सलमान खान ने वादा कर दिया. इस तरह रोहित शेट्टी फूले नहीं समाए. 

सिद्धार्थ के नाम पर गाने और रील्स बनाने वालों को अली गोनी की लताड़, बोले- शहनाज का हक है लेकिन...

यही नहीं, सलमान खान ने रोहित शेट्टी से एक और वादा किया. रोहित शेट्टी ने सलमान खान से कहा कि वह तो उनके शो बिग बॉस में कई बार आ चुके हैं. लेकिन वह उनके खतरों के खिलाड़ी में एक बार भी नहीं आए. इस पर सलमान खान ने कहा कि वह शूटिंग ही ऐसी जगह करते हैं. इस पर सलमान खान ने कहा कि अगर आप ऐसी जगह शूटिंग कर रहे होंगे जहां मैं मौजूद रहूं तो मैं जरूर आऊंगा. इस तरह अजय देवगन और सलमान खान के फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. 

नए दौर की प्रेम कहानी लाई हैं Kubbra Sait और Sayani Gupta

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: हमास ने रिहाई के समय तीन महिला बंधकों को क्यों दिए Gift? | Netanyahu | Gaza