'जवान' की एडवांस बुकिंग देख फूट-फूटकर रोए सलमान खान और अक्षय कुमार, देखे ये मजेदार मीम्स

अब तक शाहरुख खान की इस फिल्म की 80 हजार से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है और बुकिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है. वहीं जवान की एडवांस बुकिंग को देख सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जवान की एडवांस बुकिंग को लेकर बने खूब फनी मीम्स
नई दिल्ली:

जवान की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही धमाल मचा रही है. लोग धड़ाधड़ शाहरुख खान और नयनतारा की इस फिल्म को देखने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं. शुक्रवार सुबह 10 बजे से जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई. जिसके बाद बुकिंग के हर घंटे ने लोगों को चौंका दिया है. अब तक शाहरुख खान की इस फिल्म की 80 हजार से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है और बुकिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है. वहीं जवान की एडवांस बुकिंग को देख सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं. 

हम आपको जवान की एडवांस बुकिंग से जुड़े मजेदार मीम्स से रूबरू करवाते हैं:- 

Advertisement


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैन क्लब ने दावा किया है कि किंग खान की फिल्म ने साढ़े चार घंटे में करीब 80 हजार टिकट बिक गई हैं, जो काफी हैरान कर देने वाला आंकड़ा हैं. हालांकि शाहरुख खान की फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर लगातार नए-नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. गुरुवार को जवान का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में शाहरुख खान के एक्शन को खूब पसंद किया गया है. 

गौरतलब है कि शाहरुख खान के अलावा, फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, दीपिका पादुकोण एक विशेष भूमिका में हैं, साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी हैं. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने को तैयार है और एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है. अभी आने वाले दिनों फिल्म की एडवांस बुकिंग में तेजी देखने को मिल सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Income Tax Budget 2025: Middle Class के लिए खुशखबरी, अब Tax Slab में होगी होगी इतनी Percent तक छूट