सालार के दूसरे पार्ट में प्रभास के पिता के रोल को लेकर सोशल मीडिया पर मिला इशारा, प्रशांत नील की है बड़ी तैयारी

सालार पार्ट 1: सीजफायर में क्या धारा के चेहरा से पर्दा न हटाने के पीछे है मेकर्स का कोई खास इरादा, आखिर सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम में कौन निभाएगा धारा का किरदार?

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सालार पार्ट 2 को लेकर आई बड़ी खबर
नई दिल्ली:

Salaar Part 2 Shauryanga Parvam: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास और केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी होम्बले फिल्म्स की 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' प्रशंसकों और दर्शकों के लिए जोरदार सरप्राइज लेकर आई है. प्रशांत नील एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने खानसार की ऐसी दुनिया रची कि फैन्स को बांधकर ही रख दिया. यही वजह है कि फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म के प्लॉट और सीक्वल 'सालार 2: शौर्यांग पर्वम' में होने वाली संभावनाओं के बारे में कुछ बातें निकलकर सामने आनी शुरू हो गई हैं. गौरतलब है कि फिल्म में एक सीन दिखाया गया है जहां प्रभास उर्फ ​​देवरा के पिता धारा को मन्नार जनजातियों के प्रमुख जगपति बाबू द्वारा मार दिया जाता है.

Salaar Box Office Collection Day 6: ना थलाइवा टिके, ना बादशाह, सालार की आंधी में उड़े पठान और जेलर, जानें छठे दिन की कमाई

अब क्योंकि प्रभास के ऑन-स्क्रीन पिता की हत्या के इस सीन को 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' में दिखाया गया है, यह तो तय है कि कहानी के आगे के हिस्से के रूप में  इस कहानी का प्रीक्वल सीक्वल में भी दिखाया जाएगा. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि देवरा के पिता धारा का किरदार एंटरटेनमेंट जगत के सबसे बड़े नामों में से एक द्वारा निभाया जाना है. क्योंकि फिल्म में धारा का चेहरा सामने नहीं आया है, इसलिए सभी हैरान है कि क्या प्रभास के किरदार के लिए किसी बड़े अभिनेता को शामिल किए जाने की कोई संभावना है? वहीं प्रशंसकों और दर्शकों की इसी उत्सुकता को बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' से धारा की तस्वीर साझा की और लिखा, 'धारा कौन प्ले करेगा? शौर्यांग पर्वम में देवरथ के पिता!'

Advertisement

Advertisement

लोगों के बीच सलार के सीक्वल को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है और वे खानसार के ड्रामा और आगे के चैप्टर के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं. होम्बले फिल्म्स की 'सालार: पार्ट 1' सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया है और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं. वहीं, फिल्म विजय किरागांदुर निर्मित हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News March 17: Balochistan में Pakistani Army पर फिर किया हमला | BLA Attack
Topics mentioned in this article