मॉडर्न डीडीएलजे है सैयारा, 7-8 हफ्ते तक चलेगी बॉक्स ऑफिस पर...फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नहाटा का दावा

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा को मॉडर्न डीडीएलजे बताया है और कहा है कि फिल्म सात-आठ हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोमल नाहटा ने सैयारा को क्यों बताया मॉडर्न डीडीएलजे?

मशहूर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने यशराज फिल्म्स की नई रिलीज 'सैयारा' को 'मॉडर्न DDLJ' करार दिया है. एनडीटीवी से बातचीत में कोमल नाहटा ने डेब्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों कलाकारों का आत्मविश्वास, एक्टिंग का अंदाज और खासकर इमोशनल सीन कमाल के हैं. नाहटा ने कहा, 'अहान पांडे के रोम-रोम में स्टारडम झलकता है. आम तौर पर न्यूकमर्स इमोशनल सीन में डगमगाते हैं, लेकिन इन दोनों ने अपनी शानदार अदाकारी से साबित कर दिया कि वे मंजे हुए कलाकार हैं. सैयारा बॉक्स ऑफिस पर 7-8 हफ्ते तक राज करेगी. भारत में इसका नेट कलेक्शन कम से कम 350-400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. यह यशराज की मॉडर्न 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साबित हो रही है.'

Saiyaara box office collection Day 5: नहीं थम रही सैयारा की रफ्तार, मंगलवार को भी बल्ले-बल्ले

'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल

सैयारा ने रिलीज के पहले चार दिनों में 105.75 करोड़ रुपये का शानदार नेट कलेक्शन हासिल कर लिया है. थिएटर्स में हर शो लगभग हाउसफुल जा रहा है, और ऑक्यूपेंसी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर यह रफ्तार बनी रही तो 'सैयारा' जल्द ही 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है. सिनेमाघरों से दर्शकों की दीवानगी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जो इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा रहे हैं.

यशराज और मोहित सूरी की नई ब्लॉकबस्टर

'सैयारा' डेब्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म है, जिसे यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की टीम ने मिलकर बनाया है. लंबे समय बाद एक लव स्टोरी को यूथ से इतना प्यार मिल रहा है. फिल्म की कहानी, स्टार्स की केमिस्ट्री और दमदार डायरेक्शन ने इसे 2025 की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बना दिया है. 

क्यों खास है ‘सैयारा'?

  • शानदार केमेस्ट्री: अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमेस्ट्री ने अपनी पहली फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया.
  • यूथ कनेक्शन: फिल्म की कहानी और गाने आज की युवा पीढ़ी को खूब पसंद आ रहे हैं.
  • वायरल क्रेज: सिनेमाघरों से दर्शकों के उत्साह भरे वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैंय
  • बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: चार दिनों में 105.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन

सैयारा बॉक्स ऑफिस सक्सेस: कोमल नाहटा इंटरव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर NDTV का बड़ा खुलासा