सितारे जमीन पर 166 करोड़, रेड 2 173 करोड़, जानें सैयारा ने कितने करोड़ कमाकर इन 2 फिल्मों को पछाड़ा

"सैयारा" इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. हर दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इतना ही "सैयारा" अब तक कमाई के मामले में बहुत सी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा ने 7 दिन में ही अजय देवगन और आमिर की फिल्मों को पीछे छोड़ा
नई दिल्ली:

"सैयारा" इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. हर दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इतना ही "सैयारा" अब तक कमाई के मामले में बहुत सी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुकी है. इतना नहीं फिल्म में नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने 30 साल से ज्यादा समय से फिल्मों में काम कर रहे अजय देवगन और आमिर खान को भी बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा डाली है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी "सैयारा"  ने पहले हफ्ते में भारत में 175.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. फिल्म में नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है, और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. 

ये भी पढ़ें: डेढ़ करोड़ का बजट और 19 करोड़ की कमाई, इस फिल्म की शूटिंग के लिए डोली में आता था डायरेक्टर

फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 22 करोड़ रुपये कमाए, शनिवार को 26.25 करोड़ और रविवार को 36.25 करोड़ रुपये की उछाल देखी गई. सोमवार को 24.25 करोड़, मंगलवार को 25 करोड़, बुधवार को 22 करोड़ और गुरुवार को 19.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई. इस तरह "सैयारा" ने अपने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. दूसरी ओर, अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर "रेड 2" ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 173.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं आमिर खान की "सितारे जमीन पर" भी "सैयारा" से पीछे छूट गई है. "सितारे जमीन पर" ने बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों में 166 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

"सैयारा" के निशाने पर अक्षय कुमार की फिल्म "हाउसफुल 5" है. "सैयारा" की सफलता का राज इसकी भावनात्मक कहानी, मधुर संगीत और नए सितारों की शानदार केमिस्ट्री है. फिल्म ने युवा दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. दोनों फिल्मों ने 2025 में हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. "सैयारा" अब 200 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है, जबकि "रेड 2" ने अपने बजट को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.

Featured Video Of The Day
Team India की जीत पर झूमी Army! जश्न ने जीता दिल | Ind vs Pak | Operation Sindoor | Asia Cup 2025