Saiyaara Box Office Collection Day 4: सोमवार को भी सिनेमाघरों में हुई रुपयों की बारिश, सैयारा की चौथे दिन की कमाई ने चौंकाया

Saiyaara Box Office Collection Day 4: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी वाली यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Saiyaara Box Office Collection Day 4: सोमवार को भी सिनेमाघरों में हुई रुपयों की बारिश
नई दिल्ली:

Saiyaara Box Office Collection Day 4: मोहित सूरी (Mohit Suri) की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी वाली यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई और चौथे दिन यानी सोमवार को भी इसने शानदार कमाई जारी रखी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को लगभग 14 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 91.75 करोड़ रुपये हो गया है. माना जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

ना शाहरुख खान ना ही सलमान खान, इस एक्टर के फैन हैं अहान पांडे, जल्द नजर आएगा 4000 करोड़ की फिल्म में

'सैयारा' की कहानी वैनी (अनीत पड्डा) और कृष (अहान पांडे) की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें प्यार, टूटे दिल और जिंदगी की चुनौतियों को दिखाया गया है. फिल्म का संगीत, खासकर इसका टाइटल ट्रैक, दर्शकों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है. यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब तारीफ मिल रही है. सोमवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 31.39% रही, जिसमें जयपुर में सबसे ज्यादा 58% दर्शक देखने पहुंचे.

फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये कमाए. यह नए कलाकारों वाली फिल्म के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन है. इसने सलमान खान की 'सिकंदर' और अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. सोशल मीडिया पर अहान और अनीत की केमिस्ट्री की तारीफ हो रही है. ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह रफ्तार रही, तो 'सैयारा' 250-300 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दर्शकों के दिलों में भी छा रही है.

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: August में आई आफत, क्या September में बाढ़ मचाएगी तबाही? | Weather | Dekh Raha Hai India