Saiyaara box office collection day 1: सैयारा ने चटाई सनी देओल की जाट को धूल, की इतने करोड़ रुपये की ओपनिंग

Saiyaara box office collection day 1: इस शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड की नई फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Saiyaara box office collection day 1: सैयारा ने चटाई सनी देओल की जाट को धूल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बॉलीवुड की नई फिल्म सैयारा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है.
  • सैयारा फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है और जोड़ी पसंद की गई है.
  • मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा यश राज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Saiyaara box office collection day 1: इस शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड की नई फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है, और दर्शकों ने इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म यश राज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनी है. फिल्म की कहानी, गाने और अहान-अनीत की ताजगी भरी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

'सैयारा' ने पहले दिन के लिए 9.4 करोड़ रुपये की शानदार एडवांस बुकिंग की, जो 2025 में तीसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है. यह आंकड़ा सिर्फ 'छावा' और 'सिकंदर' से पीछे है. सैकनिल्क के अनुसार, शाम तक फिल्म ने भारत में 14.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. यह फिल्म अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे की डेब्यू फिल्म है, जिसने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की 'धड़क' (8.71 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया. यह नए कलाकारों की फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक है. इतना ही नहीं 'सैयारा' ने ओपनिंग के मामले में सनी देओल की फिल्म जाट को भी पीछे छोड़ दिया है. जाट ने 9.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.

फिल्म की कहानी कृष (अहान) और वाणी (अनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्यार और जिंदगी की चुनौतियों का सामना करते हैं. फिल्म के गाने, जैसे 'बर्बाद' और 'हमसफर', पहले ही हिट हो चुके हैं. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को हिट होने के लिए अपने बजट को पार करना होगा, और शुरुआती रुझान बताते हैं कि यह इस दिशा में तेजी से बढ़ रही है. दर्शकों और समीक्षकों से मिल रही तारीफ के साथ 'सैयारा' 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP बंगलों में ऐसा क्या है, जो परेशान हो गए सांसद? देखिए Exclusive Report | Khabron Ki Khabar