करीना कपूर के सामने सैफ अली खान ने इस एक्ट्रेस की मैरिड लाइफ को बताया सबसे सफल, कहा- मेरे मम्मी-पापा भी ऐसे थे

सैफ अली खान बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो फिल्मों से अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. उन्होंने दो शादियां की हैं. सैफ अली खान की पहली पत्नी एक्ट्रेस अमृता सिंह हैं. उनसे तलाक लेने के बाद एक्टर ने करीना कपूर से शादी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पत्नी करीना कपूर के सामने सैफ अली खान ने इस एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी को बताया सबसे सफल
नई दिल्ली:

सैफ अली खान बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो फिल्मों से अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. उन्होंने दो शादियां की हैं. सैफ अली खान की पहली पत्नी एक्ट्रेस अमृता सिंह हैं. उनसे तलाक लेने के बाद एक्टर ने करीना कपूर से शादी है. अब सैफ अली खान ने करीना के सामने एक सफल शादीशुदा जिंदगी का उदाहरण दिया है और उन्होंने कहा है कि उनकी नजर में सफल शादी का सबसे सही उदाहरण अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी है. 

यह बात सैफ अली खान ने अपनी पत्नी करीना कपूर के चैट शो व्हाट वुमेन वान्ट्स में की है. रेडिट पर सैफ अली खान और करीना कपूर के शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें करीना कपूर अपने पति से पूछती हैं कि आपकी नजर में कौन सा कपल ऐसा है जिसकी आप सफल शादी कहना चाहेंगे ? इस पर सैफ अली खान बिना कुछ सोचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम लेते हैं. 

Thoughts on this interview?
by u/Nevster23 in BollyBlindsNGossip

एक्टर कहते हैं, 'सफल शादी के बारे में कोई नहीं जानता है. कुछ शादी सफल दिखती हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि वह सफल हो सकती है. लेकिन मैं विराट और अनुष्का की शादीशुदा जिंदगी को पसंद करता हूं. क्योंकि वह बहुत अच्छे से अपनी चीजों और रिश्तों को बैलेंस करते हैं. वो दोनों बहुत खुश दिखते हैं. क्योंकि तुम जानती हैं कि मेरे माता-पिता भी इस तरह से बैलेंस करते थे. वो भी ऐसे थे. मैं उनकी इसलिए तारीफ करता हूं. क्योंकि एक क्रिकेट की दुनिया ये है और दूसरा फिल्मों की दुनिया से.' इस पर करीना कपूर कहती हैं कि सिर्फ विराट और अनुष्का ही नहीं हमारी भी एक सफल शादी है. पत्नी की यह बात सुनने के बाद सैफ अली खान कहते हैं कि यहां पर खुद की तारीफ करना ठीक नहीं है न.' सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में 3 सिलिंडर फटने से लगी भीषण आग | Delhi Elections: AAP की 40 स्टार प्रचारकों की List