विज्ञापन

सैफ अली खान पर पहले भी हो चुका है हमला! खुद बताया था जब एक शख्स ने उनसे कहा- तुम्हारा मिलियन डॉलर फेस है, मैं इसे खराब कर दूंगा...

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के दिनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सैफ अली खान दिल्ली के एक नाइट क्लब में हुई फाइट के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं.

सैफ अली खान पर पहले भी हो चुका है हमला! खुद बताया था जब एक शख्स ने उनसे कहा- तुम्हारा मिलियन डॉलर फेस है, मैं इसे खराब कर दूंगा...
सैफ अली खान का दिल्ली नाइट क्लब अटैक के बारे में बात करते हुए वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के संबंध में हाल ही में उनका बयान दर्ज किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते 16 जनवरी की रात बांद्रा क्षेत्र में स्थित एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित खान के घर में एक व्यक्ति द्वारा उन पर चाकू से हमले किये गये. इसके बाद खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई और एक्टर को मंगलवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सैफ अली खान किसी हादसे का शिकार हुए हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि एक्टर का एक वायरल वीडियो कह रहा है, जिसमें वह दिल्ली के नाइट क्लब में हुए एक हमले की बात करते हुए दिख रहे हैं. 

लहरें टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में सैफ अली खान कहते हैं, जो बातें छपी हैं वह झूठी भी हैं, जिसमें उन लोगों ने कहा कि मैंने कुछ किया था. इस बात का है कि झगड़ा हुआ था वहां पर. मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के प्रीमियर के बाद हम लोग, मेरे दोस्त और मैं एक नाइट क्लब में गए थे. वहां दो लड़कियों ने मुझसे पूछ रही थीं कि हमारे साथ डांस करो. हमारे साथ डांस करो. ये होते रहा काफी देर के लिए. कुछ देर के बाद मैंने बोला हम लोगों को छोड़ दो प्लीज. 

आगे वह कहते हैं, उनका जो बॉयफ्रेंड था वो भी साथ में थे. तो मैंने उनको कहा कि उन्हें संभाल लो यार. हमें किसी से बात नहीं करनी है इस बार. उनको अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कहा कि आपका यह चेहरा बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा, आपका मिलियन डॉलर फेस है. मैं इसे बिगाड़ने वाला हूं. और यहां मार दिया (सिर की ओर इशारा करते हुए). 

आगे जब एक्टर से पूछा कि क्या वजह है कि आपने शिकायत दर्ज नहीं करवाई तो वह कहते हैं, इसलिए कि उस वक्त मुझे लगा कि मैं उस मैटर को ज्यादा पब्लिसिटी नहीं देना चाहता था. लेकिन अगर लोग ऐसा लिखेंगे कि मैंने कुछ ऐसा किया. मेरा झगड़ा था.या ऐसा कुछ तो मैं खुलेआम सबको समझा सकता हूं कि क्या हुआ. इस वीडियो में सैफ अली खान के सिर पर बैंडेड लगी हुई दिख रही है. वहीं कैप्शन में लिखा गया, जब सैफ अली खान पर दिल्ली के एक नाइट क्लब में एक शख्स ने हमला किया था. मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के दिनों की यादें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com