'डॉक्टर स्ट्रेंज' के रंग में ढले सचिन तेंदुलकर, 'मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' के साथ शेयर की अपने क्रिकेट गैंग की ये खास तस्वीर

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की बहुचर्चित फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' इन दिनों दुनियाभर में धमाल मचा रही है. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की काफी भीड़ भी नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली:

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की बहुचर्चित फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' इन दिनों दुनियाभर में धमाल मचा रही है. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की काफी भीड़ भी नजर आ रही है. वहीं लोगों के बीच 'डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है. यही वजह है जो सोशल मीडिया पर 'मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' ट्रेंड बना हुआ है. बॉलीवुड के सितारे सहित देश की तमाम बड़ी हस्तियां 'मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' का जिक्र करते हुए अपने दोस्तों और करीबियों के साथ तस्वीर शेयर कर रहे हैं. 

अब पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी 'मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' ट्रेंड को अपनाया है और दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन दिनों देश में आईपीएल 2022 के मैच चल रहे हैं. ऐसे में सचिन तेंदुलकर की तस्वीर और भी ज्यादा खास हो जाती है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर के साथ राहुल द्रविड़, शेन वॉर्न, ब्रेट ली, शाहिद अफरीदी, मुथिया मुरलीधरन और युवराज सिंह सहित दुनियाभर के कई महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस'. सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेटर के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स तस्वीर को खूब  पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' की तो यह फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 

Advertisement

इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. यह 2022 की हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो चुकी है. यही नहीं, हॉलीवुड की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी यह चौथे नंबर पर आती है. इसके साथ ही वीकेंड कमाई के मामले में भी यह हॉलीवुड फिल्मों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर आती है. इस तरह विदेशी सुपरहीरो फिल्मों का भारत में जलवा कायम है. 

Advertisement

बता दें कि 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' को सैम रैमी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में बेनेडिक्ट कम्बरबैच डॉक्टर स्ट्रेंज के किरदार में हैं जबकि एलिजाबेथ ओस्लन, शिवेतल एजीयोफोर, बेनेडिक्टर वोंग और रेचल मैकएडम्स उनके साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer