क्या टॉम ऐंड जैरी से कॉपी हैं 'नाटू नाटू' के लिए ऑस्कर जीतने वाली 'आरआरआर' के कुछ सीन, वीडियो देख खुद करें यकीन

नाटू नाटू के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली आरआरआर को लेकर एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आरआरआर और टॉम ऐंड जैरी के कुछ सीन कितने मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरआरआर और टॉम ऐंड जेरी में है यह मजेदार समानताएं
नई दिल्ली:

ऑस्कर पुरस्कारों में 'नाटू नाटू'से भारत के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का पुरस्कार जीतने वाली आरआरआर पूरी दुनिया में छाई हुई है. ऑस्कर मिलने के बाद फिल्म का दुनिया भर में डंका बज रहा है. किसी डायरेक्टर और उसकी टीम का अपनी फिल्म को लेकर जो ख्वाब होता है, उसे आरआरआर ने पूरा कर दिया है. फिल्म को एस.एस राजामौली ने डायरेक्ट किया है जबकि इसका म्यूजिक एम.एम. कीरावनी ने दिया है. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह आरआरआर के कुछ सीन मशहूर कॉमेडी शो टॉम ऐंड जैरी से मिलते हैं. 

इस फनी वीडियो को बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है. इस वीडियो की एडिटिंग बहुत ही कमाल की है. जिस तरह से फिल्म के सीन चुने गए हैं और उन्हें टॉम ऐंड जैरी के साथ जोड़ा गया है, वह बहुत ही कमाल का है. इस तरह इस वीडियो को फैन्स का जमकर प्यार मिल रहा है. वैसे यह वीडियो देखने में है भी काफी दिलचस्प. इस वीडियो को एक बार नहीं बार-बार देखने का दिल चाहेगा. 

वैसे भी आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपना लोहा मनवाकर रख दिया है. ऑस्कर्स 2023 में विदेशी कलाकारों मे इस गाने पर परफॉर्म भी किया. यही नहीं, दीपिका पादुकोण ने इस गाने से पूरी दुनिया को रू-ब-रू कराया. इस गाने और दीपिका दोनों ने ही जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की ऑस्कर में धमाल मचाने के लिए.
 

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: संघ क्या सबकुछ तय करता है? RSS चीफ Mohan Bhagwat ने खुलासा कर दिया
Topics mentioned in this article