अमेरिका में मची इस इंडियन फिल्म की धूम, देखते ही देखते बिग गए 10 हजार टिकट

बेबी जॉन ने उम्मीद से कम ओपनिंग की है. वहीं एक फिल्म ऐसी भी है जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही शानदार कमाई कर डाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका में मची इस इंडियन फिल्म की धूम
नई दिल्ली:

वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वरुण धवन के फैंस के अलावा सलमान खान के फैंस भी बेबी जॉन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. क्योंकि भाईजान ने इस फिल्म में कैमियो रोल किया है. हालांकि बेबी जॉन ने उम्मीद से कम ओपनिंग की है. वहीं एक फिल्म ऐसी भी है जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही शानदार कमाई कर डाली है. 

इस फिल्म का नाम गेम चेंजर है. गेम चेंजर में रामचरण और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन अमेरिका में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू है. ऐसे में गेम चेंजर के अमेरिका में अब तक 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके है.जो एक प्रभावशाली उपलब्धि है. थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद उत्साह और भी बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement

आपको बता दें कि गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा है. वहीं लंबे समय बाद राम चरण स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, इसे लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं, वहीं राम चरण उत्साह के साथ ही प्रेशर भी महसूस कर रहे हैं. राम चरण की कोई फिल्म रिलीज़ हुए दो साल हो चुके हैं और इस वजह से, उन पर गेम चेंजर के साथ हिट देने का बहुत दबाव है. गेम चेंजर में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, नवीन चंद्रा, समुथिरकानी और अन्य जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs NZ, Final: Team India को 'इंडिया' वाले से ही खतरा, ये 4 चैलेंज होंगे पार, तभी बनेगी बात