Rocketry IMDb Rating: बॉक्स ऑफिस के बाद अब IMDb पर छाई आर माधवन की फिल्म, 'रॉकेट्री' को मिली इतनी शानदार रेटिंग

बॉलीवुड और साउथ के मशहूर अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry The Nambi Effect) को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और साउथ के मशहूर अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry The Nambi Effect) को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन के बाद से फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार पकड़ी हुई है. दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं. अब आर माधवन की इस फिल्म को IMDb ने भी शानदार रेटिंग दी है. 

IMDb दुनियाभर की फिल्मों को रेटिंग देने वाली वेबसाइट है. वेबसाइट ने फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को 9.3 रेटिंग दी है. यह रेटिंग 10 में से दी गई है. IMDb के मुताबिक 9.3 रेटिंग पाने वाली फिल्में शानदार मानी जाती हैं. बात करें फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो पहले दिन आर माधवन की इस फिल्म ने महज 58 लाख रुपये की ओपनिंग की थी. फिल्म की ओपनिंग ने मेकर्स को काफी निराश किया, लेकिन दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' की बेहतरीन रफ्तार देखने को मिली है. 

इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 93 लाख रुपये की कमाई की. जो फिल्म की पहले दिन की कमाई से 60 प्रतिशत ज्यादा है. इसके साथ ही आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 1. 51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आपको बता दें कि फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' की कहानी एक जूनूनी साइंटिस्ट की. इस फिल्म में आर माधवन ने इसरो (ISRO) के भारतीय साइंटिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन का किरदार निभाया है. 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' आर माधवन के निर्देशन में पहली फिल्म है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला