रेखा की 14 अनदेखी साड़ी वाली तस्वीरें, आखिरी वाली की खूबसूरती देख भूल जाएंगे आज की हीरोइनें

रेखा एवरग्रीन ब्यूटी हैं. उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. जब भी वो साड़ी में नजर आती हैं तो उनसे नजरें नहीं हटती हैं. ये हैं रेखा की साड़ी वाली तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेखा की 14 अनदेखी साड़ी वाली तस्वीरें, देखकर थम जाएंगी सांसें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस रेखा आज भले ही बड़े पर्दे से दूर हों, लेकिन उनका जलवा कभी फीका नहीं पड़ा. इवेंट्स में जब भी रेखा शिरकत करती हैं, तो उनका ट्रेडिशनल साड़ी लुक हर किसी का ध्यान खींच लेता है. क्लासिक कांजीवरम से लेकर रॉयल ज्वेलरी तक, उनका हर अंदाज़ आज की यंग एक्ट्रेसेस को भी मात देता है. दिलचस्प बात ये है कि रेखा का ये ग्लैमरस अंदाज़ आज का नहीं, बल्कि उस दौर से चला आ रहा है जब वो फिल्मों में राज करती थीं. सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों से वायरल हो रही साड़ी लुक की तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि रेखा स्टाइल और ग्रेस की मल्लिका हैं. इन तस्वीरों को देखकर यकीन मानिए, आपकी नजरें बस उन पर ही टिक जाएंगी.

ये भी पढ़ें: जिस साल आजाद हुआ था देश उस साल 1-2 नहीं बल्कि 9 फिल्में हुई थी रिलीज, 5वीं वाली ने की थी बंपर कमाई

रेखा के साड़ी वाले लुक
व्हाइट कलर की इस साड़ी के साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहनी है. सिंपल सा मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. दूसरी फोटो में रेखा ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. इस सिंपल लुक में वो बहुत प्यारी लग रही हैं. इस फोटो में रेखा की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं. सिंपल सी साड़ी के साथ उन्होंने स्टाइलिश ब्लाउज पहना हुआ है. रेखा पर व्हाइट कलर बहुत सूट करता है वो कई फिल्मों में व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आ चुकी हैं. वो पार्टी से लेकर सिंपल लुक तक हर में खूबसूरत लग रही हैं.
 

Advertisement
Rekha - all sarees looks from her movies
byu/Comprehensive-Way482 inClassicDesiCelebs

आखिरी फोटो से नहीं हटेगी नजर
इन वायरल हो रही फोटोज में सबसे आखरी वाली रेखा की जबरदस्त फोटो है. इसमें भी उन्होंने व्हाइट साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ बड़ी रेड हिंदी और हाथ में चूड़ियां पहने उन्होंने सिर शर्म से झुकाया हुआ है. रेखा के इस लुक के आगे हर एक्ट्रेस फेल है. फैंस भी उनकी फोटोज पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

रेखा की फोटोज पर फैंस ने किए कमेंट
रेखा की फोटोज पर एक फैन ने लिखा- मैं उनसे बेहद प्यार करता हूं और ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें वह भारतीय नहीं लगतीं या महसूस नहीं होती. दूसरे ने लिखा-रेखा एक आइकॉन हैं. उनकी सदाबहार स्टाइलिंग उन्हें एक चमकता सितारा बनाती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: घायलों से अस्पताल में मिलने पहुंचे CM Dhami | Dharali | Landslide