बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स जिन्हें फिल्म सेट पर हुआ इश्क और बन गए जीवनसाथी, जानें कौन मिला किस फिल्म के सेट पर

बॉलीवुड में प्रेम कहानियों का बड़ा महत्व है. परदे पर जब किसी प्रेम कहानी को बहुत ही शिद्दत के साथ बनाया जाता है तो वह दर्शकों को खूब पसंद आती है. लेकिन जानते हैं बॉलीवुड के रियल लाइफ पॉपुलर कपल्स पहली बार किस फिल्म के सेट पर मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इन फिल्मों के सेट पर हुआ था बॉलीवुड के इन कपल्स को इश्क
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में प्रेम कहानियों का बड़ा महत्व है. परदे पर जब किसी प्रेम कहानी को बहुत ही शिद्दत के साथ बनाया जाता है तो वह दर्शकों को खूब पसंद आती है. फिल्म हिट रहती है. बॉलीवुड में इस तरह की कई प्रेम कहानी फिल्मों का शानदार इतिहास है. लेकिन आप जानते हैं कि शूटिंग के दौरान हमारे कई सुपरस्टार अपने जीवनसाथी से टकराए. जी हां, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अजय देवगन, रणवीर सिंह और अभिषेक बच्चन ऐसे ही सितारे हैं जिनको शूटिंग के दौरान प्यार हुआ, और को-स्टार जीवनसाथी बन गया. यहां हम बताने जा रहे है कि बॉलीवुड के यह पॉपुलर किस फिल्म के सेट पर मिले, जहां से उनका प्यार परवान चढ़ा.

बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बेटे जो एक्टिंग की दुनिया में रहे सुपरफ्लॉप, पढ़ें डिटेल्स

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की पहली मुलाकात ‘गुड्डी' के सेट पर हुई थी. उसके बाद दोनों 1973 में ‘जंजीर' फिल्म में साथ नजर आए. बस इसी दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और जीवनसाथी बन गए.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

‘शोले' की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र अपने रुतबे का इस्तेमाल कर हेमा के साथ बार-बार शॉर्ट रिपीट करते थे. हेमा मालिनी को लेकर उनकी दीवानगी सातवें आसमान पर थी. बाद में दोनों विवाह बंधन में बंधे.

अजय देवगन और काजोल

अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल' के सेट पर हुई थी. शूटिंग के दौरान दोनों में करीबियां बढ़ीं और आगे चलकर विवाह में तब्दील हो गई. 

सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर पहली बार ‘टशन' की शूटिंग पर मिले. ‘टशन” के दौरान ही दोनों को प्रेम हो गया और 2012 में शादी कर ली.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की ‘बंटी और बबली' के ‘कजरारे' सॉन्ग की शूटिंग के दौरान अच्छे दोस्त बन गए. फिर गुरु के सेट पर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और दोनों विवाह बंधन में बंध गए.

Advertisement

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ‘रामलीला' के सेट पर मिले और दोनों को इश्क हो गया. 2018 में दोनों ने शादी कर ली. 

VIDEO: ऋतिक रोशन जुहू में PVR के बाहर नजर आए

Featured Video Of The Day
Minta Devi News: Voter ID में 124 साल की महिला बनी मिंता देवी Priyanka Gandhi पर क्यों भड़कीं?