8 करोड़ का बंगला, करोड़ों की कार, रानी की तरह जिंदगी जीती हैं सिकंदर की रश्मिका मंदाना, नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

करियर के मामले में देखा जाए तो रश्मिका मंदाना अब तक के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं. जो साउथ के स्टार्स के काम करने के बाद बॉलीवुड के भी बड़े बड़े सितारों की फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रानियों की तरह जिंदगी जीती हैं सिकंदर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना
नई दिल्ली:

रश्मिका मंदाना अपनी अदाओं से साउथ इंडियन मूवीज में जादू चलाने के बाद अब बॉलीवुड पर भी छा चुकी हैं. एनिमल और उसके बाद सिकंदर के जरिए रश्मिका मंदाना ने हिंदी भाषी दर्शकों को भी अपना दीवाना बना लिया है. करियर के मामले में देखा जाए तो रश्मिका मंदाना अब तक के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं. जो साउथ के स्टार्स के काम करने के बाद बॉलीवुड के भी बड़े बड़े सितारों की फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अपनी कामयाबी के साथ रश्मिका मंदाना साउथ इंडियन सिनेमा की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. जो किसी रानी की तरह जिंदगी जीती हैं. चलिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में.

इतनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन

रश्मिका मंदाना तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काफी काम करती हैं. जिसकी वजह से वो बेंगलुरू में ज्यादा वक्त बिताती हैं. इस शहर में उनका आलीशान बंगला है. जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रु. है. इस बंगले में बेहतरीन वुडन फिनिशिंग करवाई गई है. साथ ही बड़ा सा गार्डन भी है. बेंगलुरु की इस बेशकीमती प्रॉपर्टी के अलावा रश्मिका मंदाना की कुर्ग, हैदराबाद में भी प्रॉपर्टी है. साथ ही गोआ में भी उनका एक बंगला बताया जाता है. जब से रश्मिका मंदाना को हिंदी फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ है, तब से वो मुंबई में भी काफी समय रहती हैं. इसलिए मुंबई में भी उन्होंने एक घर खरीद लिया है.

लग्जरी कारों का कलेक्शन

रश्मिका मंदाना कारों की भी काफी शौकीन हैं. उनके कारकेड में कई लग्जरी कार्स शामिल हैं. जिसमें से एक है रेंज रोवर स्पोर्ट्स इस लग्जरी एसयूवी की कीमत इंडिया में 1 करोड़ 84 लाख रु है. इसके अलावा रश्मिका मंदाना के पास एक ऑडी क्यू 3 भी है. जो करीब 40 लाख रु. की कीमत की है. पचास लाख रु. की मर्सिडीज बेंज भी उनके काफिले का हिस्सा हैं. बता दें कि रश्मिका मंदाना एक फिल्म की फीस 4 से आठ करोड़ रु के बीच लेती हैं. उनकी नेटवर्थ 66 करोड़ रु. बताई जाती है. 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: टैरिफ वॉर पर India-China की 'दीवार'! | PM Modi Japan Visit | Trade War | X Ray Report