5 दिसंबर 2025, लिख लीजिए ये तारीख जब बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के राम से टकराएगा साउथ का राजा

दिसंबर का महीना फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। शुरुआत में ही तीन बड़े सुपरस्टार रणवीर सिंह, प्रभास और शाहिद कपूर अपनी-अपनी फिल्मों के साथ टकराएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह के रास्ते का रोड़ा बने दो एक्टर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 5 दिसंबर 2025 को रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और प्रभास की तीन बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेंगी.
  • रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का निर्देशन आदित्य धीर ने किया है, जो एक हाई ऑक्टेन एंटरटेनिंग फिल्म होगी.
  • प्रभास की फिल्म द राजा साहब में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और संजय दत्त भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर हर फ्राइडे कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है, कई बार दो या उससे ज्यादा फिल्मों का आपस में क्लैश होता है, जिससे दर्शकों का तो फुल ऑन एंटरटेनमेंट होता है, लेकिन एक्टर्स के लिए बड़ा टफ होता है कि किस एक्टर की फिल्म ज्यादा चलेगी. इसी तरह से 5 दिसंबर 2025 को इस साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है. तीन बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसमें रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और प्रभास के बीच धमाकेदार टक्कर देखी जाएगी. आइए आपको बताते हैं 5 दिसंबर को इन तीनों स्टार्स की कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है और किसका पलड़ा ज्यादा भारी है.

रणवीर सिंह की धुरंधर
राम-लाल एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में 6 जुलाई को अपने जन्मदिन के मौके पर उनकी नई फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज किया. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धीर ने किया है, यह एक हाई ऑक्टेन एंटरटेनिंग फिल्म होने वाली है.

Advertisement

प्रभास की फिल्म द राजा साहब
दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साहब भी 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और संजय दत्त लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

शाहिद कपूर की फिल्म अर्जुन उस्ताद
तीसरी तरफ 5 दिसंबर को शाहिद कपूर भी अपनी फिल्म अर्जुन उस्ताद के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं, इसमें शाहिद कपूर के साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी. यह फिल्म रोमांस के साथ ही डांस से भरपूर होने वाली है और इसे शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. ऐसे में देखा जाएगा की तीन बड़े सुपरस्टारों की फिल्मों का जब आपस में क्लैश होता है, तो किसकी जीत होती है? इसके लिए आपको 5 दिसंबर 2025 तक का इंतजार करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gangsters In Indian Jail: सरकार जो काल कोठरी के दायरे में है | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article