विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

सामने आया अनिल कपूर और रणवीर सिंह का झक्कास VIDEO, 'माय नेम इज लखन' पर लगाए ठुमके

लंदन में आयोजित बिजनेसमैन की बेटी की शादी में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, करण जौहर, सोनम कपूर जैसे स्टार्स शामिल हुए.

सामने आया अनिल कपूर और रणवीर सिंह का झक्कास VIDEO, 'माय नेम इज लखन' पर लगाए ठुमके
रणवीर सिंह और अनिल कपूर.
नई दिल्ली: 2015 में आई सुपरहिट फिल्म 'दिल धड़कने दो' के स्टार रणवीर सिंह और अनिल कपूर ने हाल ही लंदन में आयोजित एक शादी में शामिल होने पहुंचे. ऑन-स्क्रीन बाप-बेटे का किरदार निभा चुके अनिल और रणवीर जैसे ही स्टेज पर उतरे और उन्होंने अपनी झक्कास परफॉर्मेंस से सबका ध्यान बटोर लिया. जोड़ी ने अनिल कपूर की 1989 में आई फिल्म 'राम लखन' के सुपरहिट गाने माय नेम इज लखन.. पर झक्कास परफॉर्मेंस देकर शादी में मौजूद लोगों को एंटरटेन किया. रणवीर सिंह के फैनक्लब ने वेडिंग के कई वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किए हैं, जिसमें स्टार्स डीजे वाले बाबू, तम्मा तम्मा और ततड़ ततड़ जैसे गानों पर झूमते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Video में आखिर किसके लिए बोलीं कंगना रनोट, 'तेरे बाप ने तुझे लॉन्‍च किया...'
 
 

Ranveer Singh and Anil Kapoor dancing to "my name is lakhan" at #KissMuss wedding last night , in London

A post shared by Ranveer's Best FC (@ranveer_best_fc) on

 

Ranveer Singh crrazy dance in London

A post shared by Ranveer's Best FC (@ranveer_best_fc) on

ये भी पढ़ें: Ooh la la! रेस्टोरेंट में पति को Kiss करती दिखीं रिया सेन, सामने आई हनीमून फोटो

लंदन बेस्ड बिजनेसमैन अनिल मुसरत की बेटी अनूषा मुसरत और एडमंड किसनेर की शादी में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए थे. ऋतिक रोशन, करण जौहर के अलावा यहां एक्ट्रेस सोनम कपूर कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ पहुंचीं.
 
 

London fun! @hrithikroshan @ranveersingh

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


बता दें, रणवीर सिंह इन दिनों 'पद्मावती' और 'गुली बॉय' जैसी फिल्मों में बिजी हैं. वहीं, आखिरी बार 'मुबारकां' में नजर आए अनिल कपूर 'फन्ने खां' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वे ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव के साथ नजर आएंगे.

VIDEO: आखिरी बार अनिल कपूर फिल्म 'मुबारकां' में नजर आए थे.  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com