भारी भीड़ के बीच पत्नी आलिया को इस तरह प्रोटेक्ट करते दिखे रणबीर कपूर, वीडियो देख दीवाने हुए फैंस

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. इस साल शादी के दो महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. प्रेग्नेंसी के दौरान भी आलिया भट्ट खुद को एक्टिव रखने के लिए हर तरीके अपनाती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारी भीड़ के बीच पत्नी आलिया को इस तरह प्रोटेक्ट करते दिखे रणबीर कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. इस साल शादी के दो महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. प्रेग्नेंसी के दौरान भी आलिया भट्ट खुद को एक्टिव रखने के लिए हर तरीके अपनाती रहती हैं. इन दिनों वह पति रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं. इसके अलावा भी आलिया भट्ट अपनी अन्य कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं. वहीं इस बीच अभिनेत्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके पति रणबीर कपूर भीड़ से उन्हें बचाते दिखाई दिए हैं. 

दरअसल शुक्रवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई के एक सिनेमा हॉल में पहुंचे. इस दौरान लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ गई. ऐसे में रणबीर कपूर आलिया भट्ट को भीड़ से बचाते दिखाई दिए हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणबीर कपूर पत्नी आलिया को लोगों की भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं. 

वीडियो में रणबीर कपूर ने ब्लैक जैकेट के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे डैनम डाली हुई है. साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सन ग्लास भी लगाए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट येलो कलर की वन पीस ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो में यह कपल बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है. वीडियो में रणबीर कपूर आलिया भट्ट को भीड़ से बचाकर कार की ओर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

फिल्म "भेड़िया" के ट्रेलर इवेंट में पहुंचे कृति सेनन और वरुण धवन

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Budget 2025 में इन 10 ऐलान का सभी कर रहे बेसब्री से इंतजार | Nirmala Sitharaman