राणा नायडू 2 को लेकर आ गया ये बड़ा अपडेट, होली पर फैंस को मिलेगा तोहफा

Rana Naidu 2: राणा नायडू टॉलीवुड के स्टार अभिनेता वेंकटेश की पहली वेब सीरीज है, जिसमें उनके भतीजे राणा दग्गुबाती भी हैं. पिछले साल मार्च में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने पर वेब सीरीज ने काफी ध्यान आकर्षित किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राणा नायडू 2 को लेकर आ गया ये बड़ा अपडेट
नई दिल्ली:

Rana Naidu 2: राणा नायडू टॉलीवुड के स्टार अभिनेता वेंकटेश की पहली वेब सीरीज है, जिसमें उनके भतीजे राणा दग्गुबाती भी हैं. पिछले साल मार्च में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने पर वेब सीरीज ने काफी ध्यान आकर्षित किया. राणा नायडू की शानदार सफलता को देखते हुए पिछले साल की नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि इस वेब सीरीज का सीजन 2 जल्द ही आएगा. अब राणा नायडू 2 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राणा नायडू सीजन 2 की शूटिंग 25 मार्च, 2024 यानी होली को शुरू होने वाली है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. बताया जा रहा है कि सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमान द्वारा निर्देशित राणा नायडू 2 में कुछ नए चेहरों के साथ सीजन 1 के कई किरदारों की वापसी होगी. गौरतलब है कि वेब सीरीज राणा नायडू अमेरिकी टीवी सीरीज रे डोनोवन का भारतीय रूपांतरण है. इस वेब सीरीज में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, सुरवीन चावला, प्रिया बनर्जी, फ्लोरा सैनी, आशिष विद्यार्थी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. 

नेटफ्लिक्स पर आई राणा नायडू ड्रामा वेबसीरीज भी लोगों को काफी पसंद आई है. नेटफ्लिक्स ने बताया कि इस वेब सीरीज को अभी तक 4.30 करोड़ घंटों से ज्यादा देखा गया है. दावा है कि यह हाई ऑक्टेन एक्शन वेब सीरीज है. यह कहानी राणा नायडू की है, जो अपने पारिवारिक रहस्यों और व्यक्तिगत झगड़ों से जूझ रहा है. राणा दुनिया की समस्याओं का समाधान करता है लेकिन वो मानता है कि एक समस्या है, जिसे वो नहीं सुलझा पा रहा है, वो उसकी अपनी समस्या है. इस वेब सीरीज को imdb पर 7 की रेटिंग मिली है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा