राखी सावंत ने दुबई में खरीदा बेहद आलीशान और खूबसूरत घर, वीडियो देख फैंस पूछ रहे हैं- 'कितने में लिया है'

राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दिनों वह आदिल हुसैन को डेट कर रही हैं. राखी सावंत और आदिल हुसैन को अक्सर साथ में देखा जाता है. अब यह कपल अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राखी सावंत
नई दिल्ली:

राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दिनों वह आदिल हुसैन को डेट कर रही हैं. राखी सावंत और आदिल हुसैन को अक्सर साथ में देखा जाता है. अब यह कपल अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में हैं. राखी सावंत और आदिल हुसैन ने दुबाई में अपना नया घर खरीदा है, जिसका एक वीडियो सामने आया है, जो देखने में काफी आलीशान और खूबसूरत है. राखी सावंत के नए घर के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में राखी सावंत भी दिखाई दे रही हैं. 

वीडियो में राखी सावंत अपने खूबसूरत घर को फैंस से रूबरू करवा रही हैं. वीडियो में वह सबसे पहले अपना किचन दिखाई है. इसके बाद राखी सावंत अपना बेडरूम दिखाती हैं, जो काफी खूबसूरत और शानदार है. इसके अलावा वीडियो में वह अपना लग्जरी बाथरूम भी दिखाती है. वीडियो में राखी सावंत कहती हैं, 'दो लोगों के लिए इतना बड़ा घर बहुत है, मेरे और आदिल के लिए. जिंदगी में और रखा क्या है, जीने के अलावा.'

Advertisement

इसके साथ ही राखी सावंत यह भी बताती हैं कि उन्होंने अपने नए घर के लिए सात साल का लोन लिया है, जिसको वह धीरे-धीरे करके चुकाने वाली हैं. वीडियो में राखी सावंत का नया घर देखने में काफी खूबसूरत और शानदार लग रहा है. अभिनेत्री के फैंस उनके घर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर राखी सावंत के नए घर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'पहली बार कुछ अच्छा काम किया है.' दूसरे फैन ने लिखा, 'राखी जी कितने में लिया है फ्लैट कीमत तो बताओ.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर राखी सावंत के नए घर की तारीफ की है. 

Advertisement

'रक्षा बंधन' के प्रीमियर पर अक्षय कुमार और उनके को-स्टार्स दिखे अलग अंदाज में

Advertisement
Featured Video Of The Day
North East Bankers Conclave में Amit Shah ने कहा - 10 साल में नॉर्थ ईस्ट में 71% अपराध कम हुआ है