रजनीकांत का जादू देख 'जेलर 2' की तैयारी शुरू, फिल्म के लिए मेकर्स ने थलाइवा को एडवांस में डाले इतने करोड़ रुपये

रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई सितंबर में भी जारी है. रजनीकांत की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए. अब इसके दूसरे पार्ट की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर मेकर्स ने थलाइवा से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेलर 2' की तैयारी, रजनीकांत से मिले मेकर्स, दिया एडवांस
नई दिल्ली:

सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल का जादू देखने को मिला. इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल है. तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई के चलते 'जेलर' 650 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म के लिए थलाइवा रजनीकांत ने 200 करोड़ की मोटी फीस ली है. उनके स्टारडम और शानदार एक्टिंग की बदौलत फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. इसी का नतीजा है कि मेकर्स अब 'जेलर 2' लाने में जुट गए हैं. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. मेकर्स खुद रजनीकांत के पास पहुंचकर उन्हें एडवांस तक दे दिया है. 

'जेलर 2' की तैयारी, रजनीकांत से मिले मेकर्स

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने एक साथ ढेरों रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं. सिर्फ 25 दिनों में ही फिल्म ने 16 रिकॉर्ड्स बनाए. फिल्म की ऐतिहासिक सफलता देख इसके डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार (Nelson Dilip Kumar) ने 'जेलर 2' की तैयारी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर ने रजनीकांत को 'जेलर 2' के लिए 55 करोड़ रुपए एडवांस में भी दे दिए हैं.

Advertisement

'जेलर' ने बनाए कई रिकॉर्ड्स 

सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई सितंबर में भी जारी है. इसके आसपास रिलीज अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' और सनी देओल की 'गदर 2' भी थलाइवा की 'जेलर' का कुछ नहीं बिगाड़ पाई. इस दौरान रजनीकांत की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए. जिनमें TN में ऑल टाइम नंबर 1 फिल्म बनी,  तेलुगु राज्यों में ऑल टाइम नंबर 2 तमिल फिल्म बनी. इसके अलावा 'जेलर' केरल में ऑल टाइम नंबर 1 तमिल फिल्म, कर्नाटक में ऑल टाइम नंबर 1 तमिल फिल्म, साउथ के राज्यों में 50 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म और इकलौती तमिल फिल्म जैसे कई रिकॉर्ड बनाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | Badarpur: दलबदलुओं की लकी Seat! | Public Opinion | NDTV India