- साउथ अभिनेता विष्णु विशाल ने फिल्म लाल सलाम की असफलता के पीछे रजनीकांत के रोल में बदलाव को मुख्य कारण बताया है.
- शुरू में विष्णु विशाल ही फिल्म के हीरो थे जबकि रजनीकांत का किरदार केवल कैमियो था, लेकिन बाद में उनका रोल बढ़ा दिया गया.
- विष्णु विशाल के अनुसार रजनीकांत का बढ़ा हुआ रोल फिल्म की कहानी और उनकी भूमिका को प्रभावित कर, बॉक्स ऑफिस पर नकारात्मक असर डाला.
साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर विष्णु विशाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म 'लाल सलाम (Lal Salaam)' की असफलता के पीछे के कारणों पर खुलकर बात की. उन्होंने दावा किया कि शुरू में फिल्म में वह हीरो थे, जबकि राजनीकांत (Rajinikanth Cameo) का किरदार एक कैमियो था. हालांकि, बाद में रजनीकांत का रोल बढ़ा दिया गया, जिससे फिल्म में उनका रोल कम हो गया. विष्णु विशाल का मानना है कि यह बदलाव फिल्म की बॉक्स ऑफिस फेल्योर का मुख्य कारण बना. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी.
लाल सलाम का हीरो मैं था रजनीकांत...
विष्णु विशाल ने बताया कि, 'शुरू में ‘लाल सलाम' का हीरो मैं था. रजनीकांत सर को सिर्फ कैमियो करना था. लेकिन बाद में यह बदल गया और वह पूरी फिल्म में नजर आए. मेरा रोल घटा दिया गया. हमें लगा कि दर्शक रजनी सर को देखकर खुश होंगे, लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म की असफलता का कारण बन गया.'
स्पोर्ट्स ड्रामा थी लाल सलाम
फिल्म 'लाल सलाम' को पहले एक स्पोर्ट्स ड्रामा के रूप में पेश किया गया था, जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में थे. रजनीकांत का किरदार मोइदीन भाई एक कैमियो था, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया. फिल्म के रिलीज के समय पर भी रजनीकांत के कैमियो को लेकर कई सवाल उठाए गए थे.
लाल सलाम का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तमिल फिल्म लाल सलाम 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया था. अगर फिल्म के बजट की बात करें तो ये लगभग 80-90 करोड़ रुपये बताया गया था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 19 करोड़ 76 लाख रुपये ही कमा सकी थी. इस तरह से ये फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई.