साउथ अभिनेता विष्णु विशाल ने फिल्म लाल सलाम की असफलता के पीछे रजनीकांत के रोल में बदलाव को मुख्य कारण बताया है. शुरू में विष्णु विशाल ही फिल्म के हीरो थे जबकि रजनीकांत का किरदार केवल कैमियो था, लेकिन बाद में उनका रोल बढ़ा दिया गया. विष्णु विशाल के अनुसार रजनीकांत का बढ़ा हुआ रोल फिल्म की कहानी और उनकी भूमिका को प्रभावित कर, बॉक्स ऑफिस पर नकारात्मक असर डाला.