विज्ञापन

भीड़ में खड़ी 13 साल की बच्ची को बुलाया और कहा तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं, कई साल बाद उसी के साथ फिल्म में बनी राजेश खन्ना की जोड़ी

रोमांस किंग की बात हो तो आज शाहरुख खान का नाम ही सबसे पहले लिया जाता है लेकिन पुराने जमाने में ये टाइटल राजेश खन्ना के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

भीड़ में खड़ी 13 साल की बच्ची को बुलाया और कहा तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं, कई साल बाद उसी के साथ फिल्म में बनी राजेश खन्ना की जोड़ी
राजेश खन्ना ने इस एक्ट्रेस की बचपन में ही कर दी थी तारीफ
Social Media
नई दिल्ली:

आज भले ही रोमांस किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को कहा जाता हो लेकिन उनसे पहले ये टैग किसी और के लिए इस्तेमाल किया जाता था. वो भी ऐसे दौर में जब तकरीबन सभी हीरो एक्शन इमेज, सीरियस इमेज या माचो इमेज बनाना पसंद करते थे. उस दौर में इस स्टार ने रोमांस किंग की इमेज गढ़ी और लोगों ने उसे खूब पसंद भी किया. इसकी वजह से ये स्टार उस दौर में फीमेल फैन्स का फेवरेट भी बना. ये स्टार हैं राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जिनकी पारखी नजर ऐसी थी कि उन्होंने भीड़ में ही एक बच्ची में छुपा टैलेंट पहचान लिया.

13 साल की बच्ची को देखा और दिया ये कॉम्पलिमेंट

जिस बच्ची के बारे में हम बात कर रहे हैं वो उनका नाम पूनम ढिल्लों है. पूनम ढिल्लन ने खुद ही कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में ये किस्सा सुनाया था. सुहाना दौर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने कपिल शर्मा के शो का वो क्लिप पोस्ट किया है. इसमें पूनम पुराना किस्सा सुना रही हैं कि वो अपनी फ्रेंड्स के साथ कर्म फिल्म की शूटिंग देखने गई थीं. उस वक्त उनकी उम्र महज 13 साल की थी. बहुत सी लड़कियों के बीच राजेश खन्ना की नजर पूनम ढिल्लों पर टिक गईं. उन्होंने उन्हें अपने पास बुलाया. पहले तो वो कंफ्यूज हुईं कि राजेश खन्ना किसे बुला रहे हैं. लेकिन जब बात समझ में आई तब वो उनके पास गईं. राजेश खन्ना ने उनसे कहा तुम्हारी आंखें बहुत सुंदर हैं. इसके बाद उन्हें बहुत समय तक राजेश खन्ना से मिलने का मौका नहीं मिला.

रेड रोज में साथ किया काम

इत्तेफाक से पूनम ढिल्लों ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और उन्हें काम करने का मौका भी मिला. उनकी पहली फिल्म त्रिशूल थी. इसमें उनका रोल बहुत छोटा सा था. दूसरी फिल्म थी नूरी लेकिन उसमें न्यू कमर्स की संख्या बहुत ज्यादा थी. इसके बाद उन्हें रेड रोज मूवी करने को मिली. इस मूवी में राजेश खन्ना उनके हीरो थे. पूनम ढिल्लों को देखते ही उन्होंने पहचान लिया. ये जानकर पूनम ढिल्लों  हैरान जरूर हुईं लेकिन खुश भी हुईं कि राजेश खन्ना को अब तक इतनी पुरानी बात याद थी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com