Dharmendra सहित इन दो सुपरस्टार संग राज कपूर ने बनाई फिल्म, दो इंटरवल की वजह से हुई फ्लॉप, बाद में कहलाई कल्ट फिल्म

राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने घर गिरवी रख दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म को बनाने के लिए राज कपूर ने गिरवी रख दिया अपना घर
नई दिल्ली:

राज कपूर एक बेहतरीन एक्टर के साथ शानदार डायरेक्टर भी थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में बनाई हैं. उनमें से एक मेरा नाम जोकर है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इसे आज भी कल्ट फिल्मों में गिना जाता है. मेरा नाम जोकर को बनाने में राज कपूर ने अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया था. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद राज कपूर का दिवाला निकल गया था. मेरा नाम जोकर के बाद राज कपूर कर्ज में डूब गए थे और बहुत ही मुश्किल दौर से गुजरे थे.

गिरवी रख दिया था घर
मेरा नाम जोकर बनाने में राज कपूर को 6 साल लग गए थे. इस फिल्म को बनाने के लिए राज कपूर ने अपने घर से लेकर पत्नी के गहने तक हर चीज गिरवी रख दी थी. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म बनाने के लिए मार्केट से पैसा भी उठा लिया था मगर जब ये रिलीज हुई तो राज कपूर कंगाल हो गए थे. ये राज कपूर की दूसरी फिल्म थी जिसमें दो इंटरवल थे. उनकी पहली फिल्म संगम थी जिसमें दो इंटरवल थे. संगम सुपरहिट साबित हुई थी वहीं मेरा नाम जोकर बुरी तरह से पिट गई थी.

फिल्म में थे दो इंटरवल 
मेरा नाम जोकर की बात करें तो ये मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें राज कपूर, राजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र, मनोज कुमार, बबीता, सिमी ग्रेवाल लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म इतनी लंबी थी कि राज कपूर ने इसमें दो इंटरवल रखे थे. फिल्म के फ्लॉप होने का ये भी एक बड़ा कारण था. फिल्म के इतनी लंबी होने की वजह से इसे लोगों ने बहुत क्रिटिसाइज किया था.

बॉबी बनाकर हुए हिट
मेरा नाम जोकर के बाद राज कपूर कंगाल हो गए थे. उसके बाद उन्होंने अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च करते हुए फिल्म बॉबी बनाई थी. ये फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई थी कि राज कपूर का सारा कर्जा उतर गया था.

Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi On Budget 2025: बजट पर भड़की प्रियंका गांधी, कैमरे पर खूब सुनाया...