बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की दहाड़, रेड 2 के साथ एक्टर ने कर डाला ये बड़ा कमाल

अजय देवगन की फिल्म रेड 2बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसने अजय देवगन की मूवी शैतान को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शैतान को हरा बॉक्स ऑफिस की जंग जीती रेड 2
नई दिल्ली:

अजय देवगन की फिल्में अब भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं. आलम ये है कि उनकी एक हिट फिल्म के बाद अगली फिल्म और भी ज्यादा हिट साबित हो रही है. हाल में रिलीज हुई फिल्म रेड 2 ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. अजय देवगन की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसने अजय देवगन की मूवी शैतान को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. और, अजय देवगन के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म ने गुरुवार को रिलीज होते ही 19.25 करोड़ रुपये की जोरदार ओपनिंग की और उसके बाद भी वीकेंड और बाकी दिनों में अच्छी पकड़ बनाए रखी.

रेड 2 ने मारा मैदान

रेड 2, 2018 में आई रेड का सीक्वल है. इसमें अजय ने फिर से ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया है. फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी नजर आए. इसका निर्देशन रा कुमार गुप्ता ने किया है.
अजय के फैंस और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म ने पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ रुपये की कमाई की. हफ्ते के दिनों में कलेक्शन थोड़ा गिरा, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ ली. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 25 करोड़ रुपये और जोड़ लिए. तीसरे संडे तक फिल्म की कुल कमाई 149 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इस तरह रेड 2 ने शैतान को पीछे छोड़ दिया, जिसने 148.21 करोड़ रुपये कमाए थे. शैतान मूवी पिछले साल रिलीज हुई थी. ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था. लेकिन रेड 2 के कमाई के मामले मेंससे थोड़ा आगे निकल गई.

इन फिल्मों ने की जबरदस्त कमाई

अब अजय देवगन की टॉप 7 हिंदी फिल्में इस तरह हैं:
1.    तानाजी: द अनसंग वॉरियर – 277.75 करोड़
2.    सिंघम अगेन – 247.86 करोड़
3.    दृश्यम 2 – 239.67 करोड़
4.    गोलमाल अगेन – 205.69 करोड़
5.    टोटल धमाल – 155.67 करोड़
6.    रेड 2– 149 करोड़
7.    शैतान – 148.21 करोड़

Advertisement

रेड 2 की खास बात यह है कि IPL सीजन और नई फिल्मों के बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी. अजय देवगन के लिए यह एक और हिट साबित हुई है. सिंघम अगेन और शैतान के बाद अब रेड 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. अब उनके फैंस को अगली फिल्म दे दे प्यार दे 2 का इंतजार है. इस फिल्म में भी आर. माधवन हो सकते हैं. और, रकुल प्रीत सिंह भी इस फिल्म में फिर से नजर आएंगे. यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: विदेश जाने वाले सांसदों के पैनल पर मतभेद, सांसद Arvind Sawant ने कही ये बात