R Madhavan को ओलंपियन मीराबाई को यूं फर्श पर खाना खाते देख नहीं हुआ विश्वास, कही ये बात...

ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू की मणिपुर में अपने घर पर खाना खाते हुए एक फोटो देखकर आर माधवन को उस पर विश्वास नहीं हो रहा है. जिसके लिए उन्होंने ट्वीट कर मीराबाई की खूब तारीफ भी की है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आर माधवन का ट्वीट वायरल
नई दिल्ली:

ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू मणिपुर अपने घर वापस लौटी हैं और वहीं से उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो फर्श पार बैठकर खाना खा रही हैं. इसी फोटो को देख बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने कहा कि, ओलंपियन मीराबाई चानू को मणिपुर में उनके घर पर फर्श पर बैठकर खाना खाते हुए देखकर उनके होश उड़ गए. हाल ही में वो भारोत्तोलन 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत लौटी हैं और इस तरह सादगी से घर पर फर्श पर बैठी हैं. इस फोटो में मीराबाई के साथ दो लोगों के नजर आ रहे हैं और वो उनके साथ किचन के फर्श पर बैठकर करी के साथ चावल खाती नजर आ रही हैं. 

माधवन ने मीराबाई की इस फोटो को रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'अरे यह सच नहीं हो सकता, मेरे पास शब्द नहीं है'. मीराबाई की ये फोटो लगातर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और कई बड़े सेलेब्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस फोटो में उनकी मुस्कान को साफ देखा जा सकता है. 

Advertisement

मीराबाई ने अपनी इस जीत के बारे में संवाददाताओं से कहा था कि, पहले वो पिज्जा खाना चाहती हैं. जिसके बाद डोमिनोज ने मीराबाई को जीवन भर मुफ्त पिज्जा देने का वादा किया है, साथ ही मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स ने भी कहा कि, मीराबाई को कभी भी मूवी टिकट के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा. बता दें इससे पहले अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी मीराबाई के प्रशंसा की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Deepika Padukone Makes History: Priyanka Chopra रह गईं पीछे, दीपिका को मिला Hollywood Walk of Fame