सावधान बॉलीवुड, पुष्पा से बड़ी फिल्म ला रहे अल्लू अर्जुन, फीस और बजट सुनकर ही टूट जाएगी हिम्मत

पुष्पा के एक्टर और जवान के डायरेक्टर एक साथ आ गए हैं. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर जहां 1100 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं पुष्पा ने 1700 करोड़ रुपये. जानें इस फिल्म के लिए एक्टर्स की फीस और कितना है बजट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा के एक्टर और जवान के डायरेक्टर की नई फिल्म
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म को लेकर खूब सरगर्मियां हैं. ये अल्लू अर्जुन की 22वीं फिल्म है जबकि एटली की छठी फिल्म. आज पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है और इस मौके पर बड़े ऐलान का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर तो अल्लू अर्जुन और एटली की इस फिल्म के लिए फीस और बजट तक की चर्चा की जा रही है. इस तरह पुष्पा 2 के बाद, एक बार फिर से अल्लू अर्जुन सिनेमा की दुनिया में तहलक मचा रहे हैं.

एक्स पर साउथ फिल्मों और ट्रेड की जानकारी देने वाले एकाउंट के मुताबिक, 'इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन और एटली की फीस कुल मिलाकर 300 करोड़ होगी. जिसमें अल्लू अर्जुन की 200 करोड़ और एटली की 100 करोड़. जबकि बाकी कलाकारों की फीस 50 करोड़ रुपये हो सकताी है. ये एक बिग बजट फिल्म है, जिसकी मेकिंग जबरदस्त होने वाली है और वीएफएक्स भी कमाल का होगा. फिल्म का बजट लगभग 500-600 करोड़ रुपये रहने की संभावना है.'

Advertisement

बताया जा रहा है कि हाल ही में पुष्पा 2: द रूल की सफलता से सुर्खियों में आए अल्लू अर्जुन इस फिल्म में पहली बार डबल रोल निभाते नजर आएंगे. वहीं, जवान जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले एटली इस प्रोजेक्ट में अपने खास स्टाइल और एक्शन से दर्शकों को चौंकाने की तैयारी में हैं. फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है, और यह पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran US Nuclear Deal के बीच Donald Trump की Ali Khamenei को Warning, बोला 'अगर Nuclear Weapon बनाया'
Topics mentioned in this article