Pushpa 2 OTT Release: पुष्पा 2: द रूल का दुनियाभर के सिनेमाघरों में तगड़ा जलवा देखे को मिल रहा है. पिछले साल रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की. हर कोई पुष्पा 2 को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं ओटीटी पर रिलीज का अंदाज कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. पुष्पा 2: द रूल ओटीटी पर कब और किस दिन रिलीज होगी इसका खुलासा हो गया है, जो ओटीटी के दर्शकों के एक्साइटमेंट बढ़ा सकती है.
पुष्पा 2: द रूल ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, जिसके अभी और कमाई करने की उम्मीद है. बीते दिनों पुष्पा 2 के निर्माताओं ने पुष्टि की थी कि फिल्म कम से कम 56 दिनों तक ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी. ऐसे में देखा जाए तो जनवरी 25 के आखिरी में पुष्पा 2 के 56 दिन भी पूरे होने रहे हैं. इसके बाद ये ऐसी अफवाह है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह 30 जनवरी, 2025 को सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी.
हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि मैथ्री मूवी मेकर्स की इस हाई-बजट फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना , फहाद फासिल, राव रमेश, जगपति बाबू, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित संगीत फिल्म के प्रभाव को बढ़ाता है. जबकि पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है.