प्रोड्यूसर आनंद पंडित और संदीप सिंह आए विवादों में, प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी आई थी. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने कई प्रोड्यूसर्स ने पैसे लगाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रोड्यूसर आनंद पंडित और संदीप सिंह आए विवादों में
नई दिल्ली:

साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी आई थी. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने कई प्रोड्यूसर्स ने पैसे लगाए थे. लेकिन अब एक प्रोड्यूसर ने दो प्रोड्यूसर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. फिल्म के प्रोड्यूसर आचार्य मनीष ने आनंद पंडित और संदीप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है.आचार्य मनीष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उनकी शिकायत के अनुसार आनंद पंडित और संदीप सिंह ने उनके साथ 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. 

आचार्य मनीष शिकायत में कहा है कि आनंद पंडित और संदीप सिंह ने 2019 की शुरुआत में पीएम मोदी की बायोपिक में निवेश करने के लिए उनसे संपर्क किया और दावा किया कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें अपने निवेश की भरपाई के लिए पहले रिकवरी अधिकार मिलेंगे. दोनों के आश्वासन से आश्वस्त होकर, उन्होंने फिल्म में 14 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए बड़े पैमाने पर लोन लिया. 

हालांकि आचार्य मनीष की जानकारी के अनुसार फिल्म के रिलीज होने और 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के बाद आनंद पंडित ने कथित तौर पर उन्हें उनका बकाया भुगतान करने से इनकार कर दिया और कथित तौर पर कानूनी कार्रवाई करने के खिलाफ उन्हें धमकी दी. मोहाली पुलिस को दी गई विस्तृत शिकायत संख्या 4518/पी/एसएसपी, दिनांक 17.08.2023 में, आचार्य ने बताया है कि कैसे पंडित ने कथित तौर पर उन्हें झूठे आश्वासनों पर फिल्म में भारी रकम निवेश करने के लिए प्रेरित किया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?