इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी लाइफ को बेबाकी से जीना पसंद करती हैं. प्रियंका चोपड़ा खुलकर अपने दिल की बात कहती हैं. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी से बेहद इंप्रेस नजर आ रही हैं. दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक्टर पंकज त्रिपाठी के उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमे पंकज त्रिपाठी जिंदगी जीने के अपने फलसफे पर बातचीत कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा था कि 'वो धीमी जिंदगी को जीना पसंद करते हैं और बिजी और रश लाइफ में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है'. इस वीडियो में पंकज ने जिंदगी के बारे में जो राय रखी है, उसे प्रियंका चोपड़ा ने काफी पसंद किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पंकज त्रिपाठी का वीडियो
आपको बता दें कि अपने पति निक जोनास और बेटी मालती के साथ एक बेफिक्र और शानदार जिंदगी जी रही प्रियंका खुद करियर और निजी लाइफ में एक बैलेंस बनाकर रखती आई हैं. वो कई मौकों पर कह चुकी हैं कि जिंदगी जीने का एक अच्छा नजरिया होना चाहिए. प्रियंका ने पंकज के उस वीडियो को अपनी वॉल पर शेयर करके कहा है कि वो पंकज त्रिपाठी की धीमी लाइफ जीने के नजरिए से पूरी तरह सहमत हैं और उन्होंने इस लाइफ को विजडम करार दिया है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में पंकज नीलेश मिश्रा के साथ बातचीत कर रहे हैं.
प्रियंका ने जॉब को लेकर कही थी ये बात
वीडियो में जब नीलेश मिश्रा लाइफ पर सवाल पूछते हैं तो पंकज कहते हैं - 'मैं जीवन में स्लो रहना चाहता हूं. ठहराव रहना चाहिए. क्यों भागना है. कहां भागना है. किधर उड़ के जाना है. हो जाएगा, सब हो जाएगा. इत्मीनान से सांस ले लो'. इसी बात को प्रियंका चोपड़ा ने इतना पसंद किया है कि इसे विजडम कहा है. उन्होंने इसके साथ फोल्डेड हैंड का इमोजी भी शेयर किया है. साथ ही उन्होंने इस बात के लिए पंकज त्रिपाठी को टैग भी किया है. आपको बता दें कि जब पिछली बार प्रियंका मुंबई आई थीं तो एक प्रोग्राम में उन्होंने कहा था कि उनकी जॉब ही उनके लिए सब कुछ नहीं है. उनकी जिंदगी में अभी भी बहुत कुछ करने के लिए है. उन्होंने कहा था कि मेरी जॉब बस मेरी जॉब ही है, वो मेरी जिंदगी का सब कुछ नहीं है. मैं खुद अपनी पहचान हूं. मैं वो करना चाहती हूं जिसे करने में अच्छा लगे. मेरी जॉब से मेरी पहचान करना गलत होगा.