प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है 'सीता रामम' का प्रीमियर, 30 करोड़ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है 80 करोड़ रुपये

प्राइम वीडियो ने साउथ की बड़ी फिल्म 'सीता रामम' के प्रीमिर का ऐलाान कर दिया है. दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 9 सितंबर को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है 'सीता रामम'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साउथ की सुपरहिट फिल्म है 'सीता रामम'
तेलुगू, तमिल और मलयालम में होगी रिलीज
दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना हैं लीड में
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने आज तेलुगु ब्लॉकबस्टर सीता 'रामम' के विश्वव्यापी डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की. वैजयंती मूवीज और स्वप्ना सिनेमा द्वारा निर्मित, रोमांस ड्रामा हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित है और इसमें दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर हैं. शानदार एक्टिंग और मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत से भरपूर, 'सीता रामम' एक अनाथ सैनिक लेफ्टिनेंट राम की रहस्यमय प्रेम कहानी को उजागर करती है, जिसका जीवन सीता से एक खत मिलने के बाद बदल जाता है. इसका प्रीमियर 9 सितंबर, 2022 को तमिल, तेलुगू और मलयालम में हो रहा है.

3700 करोड़ रुपये में बनी है अमेजन प्राइम वीडियो की यह वेब सीरीज, पहले दिन बना डाला यह रिकॉर्ड

दुलकर सलमान ने कहा, 'सीता रामम एक कालातीत और दिल को छू लेने वाली फिल्म है जो दो व्यक्तियों के बीच शुद्ध प्रेम की मार्मिकता को दर्शाती है. हमारी फिल्म को मिल रहे रिएक्शन से मैं अभिभूत हूं और खुशी है कि प्राइम वीडियो के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों को इस कहानी को महसूस करने का मौका मिलेगा. यह एक विशेष फिल्म है और हमेशा मेरे दिल में खास जगह बनाए रखेगी.'

Advertisement

Advertisement

अपनी पहली तेलुगू फिल्म पर मृणाल ठाकुर ने कहा, 'सीता का किरदार निभाना मेरे जीवन के सबसे शानदार अनुभवों में से एक रहा है. मैं कहानी सुनने के कुछ ही मिनटों में मंत्रमुग्ध हो गई और इस मौके को जाने नहीं दे सकती थी. यह दक्षिण में मेरी पहली फिल्म है और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग प्रीमियर के साथ, मैं और दर्शकों के लिए फिल्म देखने और इसे वही प्यार देने का इंतजार नहीं कर सकती जो मैंने रिलीज होने के बाद महसूस किया है.'

Advertisement

जेमी लीवर ने करीना कपूर की खूब उतारी नकल, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, कहेंगे- ओह गॉड

रश्मिका मंदाना ने कहा, 'हमारी फिल्म सीता रामम का सफर दिलचस्प और अद्भुत रहा है. पूरी टीम को बधाई, खासकर हानू सर और आफरीन के लिए उन्हें धन्यवाद. फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला है. दर्शकों को धन्यवाद. स्ट्रीमिंग प्रीमियर के साथ मुझे उम्मीद है कि यह प्यार और सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएगी.'

Advertisement

VIDEO: नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नीति PM Modi के 3 सबसे बड़े ऐलान | PM Modi On POK