90s की इन 8 एक्ट्रेस की खूबसूरती को नहीं दे पाई कोई भी एक्ट्रेस टक्कर, ऐश्वर्या राय बच्चन का साड़ी लुक बना देगा दीवाना

नब्बे के दौर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत हीरोइनों ने बॉलीवुड को गुलजार किया. माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी से लेकर परी सरीखी ऐश्वर्या ने इसी दौर में आगाज किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
90s की इन 8 एक्ट्रेस की खूबसूरती को नहीं दे पाई कोई भी एक्ट्रेस टक्कर
नई दिल्ली:

नब्बे का दौर बॉलीवुड के लिए खूबसूरती का दौर रहा है. इस दौर में फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस आईं जिन्होंने अपने लुक से लोगों को दीवाना बना लिया. इन हसीनाओं की खूबसूरती के आगे नए दौर की एक्ट्रेस का जादू नहीं चल पाएगा. चलिए ऐसी ही सुंदर और टैलेंटेड एक्ट्रेस के बारे में बात करते हैं.  इन सभी एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से तो दर्शकों का दिल जीता ही अपने स्टाइल से भी लोगों को अपना दीवाना बना लिया.

Beauties, can't help but stare at them ????
byu/lillfoxx inBollyBlindsNGossip

नब्बे के दौर में चला श्रीदेवी और माधुरी का जादू

नब्बे के दौर में श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित ने जमकर जादू चलाया. श्रीदेवी तो खुद में ही खूबसूरती की परिभाषा थीं. वहीं माधुरी ने अपनी सुंदरता के आगे लोगों को मर मिटने पर मजबूर कर डाला. माधुरी को नए दौर की मधुबाला तक कहा जाने लगा था. माधुरी ने राजा, दिल, बेटा, हम साथ साथ हैं जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. वहीं श्रीदेवी ने चांदनी, नगीना, मिस्टर इंडिया, लम्हे जैसी शानदार फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों पर राज किया. माधुरी और श्रीदेवी के दौर में उनको टक्कर देने वाली कोई एक्ट्रेस नहीं थी. ये खूबसूरती के साथ साथ डांस और एक्टिंग में भी जबरदस्त थी, लगभग हर बड़े स्टार के साथ इन दोनों एक्ट्रेस ने हिट फिल्में दीं. माधुरी दीक्षित जब सलमान खान के साथ हम आपके हैं कौन में नजर आईं तो लोग उनके हुस्न के दीवाने हो गए.

Advertisement

ऐश ने बदल दी खूबसूरती की परिभाषा

नब्बे के आखिरी सालों में प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में ताजगी का अहसास कराया. उनका बबली फेस लोगों को भा गया. इसके साथ साथ करिश्मा कपूर, करीना कपूर और सोनाली बेंद्रे की मासूम खूबसूरती ने लोगों का मन मोह लिया. करिश्मा कपूर ने कई हिट फिल्मों में काम किया. इसके बाद उनकी बहन करीना ने जलवा दिखाया और वो जल्द ही बॉलीवुड की स्वीट क्वीन बन गई. वहीं सोनाली बेंद्रे की बात करें तो इस एक्ट्रेस की खूबसूरती ने लोगों को दीवाना बना लिया. सोनाली आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं. इसके बाद दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की ने बॉलीवुड में कदम रखा. जी हां ये वही दौर था जब ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में कदम रखा. ऐश ने बॉलीवुड में खूबसूरती की परिभाषा ही बदल कर रख दी.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh में माघी पूर्णिमा के दिन नया रिकॉर्ड बन गया | Prayagraj | Khabron Ki Khabar