बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा (Richa Chadha) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. वो सभी समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. ऋचा चड्डा (Richa Chadha) ने हाल ही में किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था, जिसपर यूजर्स ने खूब रिएक्शन दिया. ऋचा चड्डा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उन्हें ये तक कह दिया कि अब वो आगे से उनकी कोई भी फिल्म और वेब सीरीज नहीं देखेंगे. ऋचा चड्डा ने इस यूजर के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है और कहा कि कि आप क्या खाना खाना बंद कर सकते हैं. क्योंकि किसान नहीं तो अन्न नहीं. ऋचा चड्डा के इस जवाब पर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी रिएक्शन दिया है.
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ऋचा चड्डा (Richa Chadha) के ट्वीट पर लिखा: 'है हिम्मत हैशटैग बस पूछ रहा हूं.' बता दें कि ऋचा चड्डा ने यूजर्स के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा: "किसानों के संकट के बारे में मेरे ट्वीट से चाचा को बहुत परेशानी हो रही है, कोई उनसे पूछे कि क्या वह खाना खाना बंद कर सकते हैं. किसान नहीं तो अन्न नहीं. #BoycottFood. है हिम्मत?" ऋचा चड्डा ने इस तरह यूजर को जवाब दिया है.
बता दें कि ऋचा चड्डा (Richa Chadha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह हर अहम मसले पर अपनी राय रखती हैं और कई मौकों पर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन वह बेबाकी के साथ अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' भी रिलीज हुई थी.